3 राज्यों में दहशत फैलाने वाले अंतर्राज्जीय लुटेरे को एसओजी व लोकल क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
राजस्थान-मध्यप्रदेश तथा गुजरात राज्य में वाहन चोरी, लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर तीनों राज्यों में दहशत फैलाने वाले अपराधी को दाहोद लोकल क्राइम ब्रांच तथा एसओजी की संयुक्त टीम की कार्रवाई में वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को सलाखों के पीछे धकेल दिया। गौरतलब है कि जिले में बाइक चोरी एवं चेन स्नेचिंग जैसे अपराधों के रोकने हेतु क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी पीबी जादव तथा एसओजी के थाना प्रभारी जेएन पंचाल के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम बनाकर नाकाबंदी कर वाहन चेक कर रहे थे तभी लोकल क्राइम ब्रांच को मिली खुफिया जानकारी के तहत मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के कल्याणपुरा तहसील के कासला गांव के निवासी मुकेश चतुर भूरिया तथा उसका साथीदार राजेश्वर केहजी मछार ग्राम गवसर थाना राणापुर जिला झाबुआ के निवासी को दाहोद एसओजी तथा क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम में पल्सर बाइक लेकर मध्यप्रदेश की तरफ से आ रहा था तभी दाहोद टोल नाके पर धरदबोचा। उपरोक्त दोनों अपराधियों को थाने ले जाकर पूछताछ करने पर मुकेश चतुर भूरिया ने दाहोद तहसील में दो व्हिकल चोरी की वारदात, राजकोट गांधीग्राम इलाके में पल्सर बाइक की चोरी, मोरबी मालिया तहसील में लूट के अपराध में वारंट फरारी रतलाम जिले में चार व्हिकल चोरी, झाबुआ जिले में कल्याणपुरा थाने में लूट तथा अन्य अपराध में कोर्ट फरारी वारंट, राजस्थान में कोटा जिले के रामगंज मंडी पुलिस थाने में दो लूट की वारदात, व्हिकल चोरी को अंजाम देने कि कबूल करने पर पुलिस ने सघन पूछताछ कर अन्य अपराधों में शामिल होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.