नदी पुनर्जीवन के लिए श्रमदान में जुटे सैकड़ों ग्रामीण

0

कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
ढेबर ग्राम ढेबर बड़ी के उंडवा फलिये में स्थित तलावली नदी पर आज सैकड़ों लोगों ने श्रमदान कर नदी के गहरीकरभवण का पुनीत कार्य किया। मध्यप्रदेश जन  अभियान परिषद के नेतृत्व और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम के मेंटर्स ओर विद्यार्थियों के निर्देशन में तलावली नदी का गहरीकरण का कार्य का आज शुभारंभ किया गया, जिसमें ग्राम ढेबर के सरपंच, सचिव सहित सैकड़ों ग्रामीण और पाठ्यक्रम से जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल हुए। गौरतलब है कि इसी के संबंध में गत दिनों 26 तारीख को एक बड़ी बैठक का आयोजन भी रखा गया था, जिसमें इस नदी के गहरीकरण के लिए इसे जलाभिषेक अभियान के तहत रखकर आरएसई विभाग के उपयंत्री चौहान और गुप्ता द्वारा स्टीमेट बनाया गया था और आज ग्राम के लोगों जिनमें जरुभाई, अनसिंग सरपंच, मडिय़ा, खुमान आदि के सराहनीय सहयोग से प्रात: 8 बजे कार्य प्रारंभ हो गया और महिला और पुरूष काफी मात्रा में जुट गए और स्टापडेम के पास में जमी मिट्टी को निकालने में जुट गए। देखते ही देखते ट्रैक्टर की दो ट्रालियां भर दी गयी और मिट्टी पास के खेतों में डाली गई। वही पाठ्यक्रम के युवा छात्रों ने नदी में पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को बाहर निकालने का कार्य किया। लगभग 3 घंटे चले इस गहरीकरण श्रमदान कार्य मे 50 मिटर के दायरे में गहरीकरण का कार्य ही गया। इस पुनीत कार्य में कलेक्टर-विधायक और भी अन्य विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। अन्य कार्यो में व्यस्तता के कारण वे नही आ सके फिर भी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के उत्साह से कार्य करने से काफी कार्य ही गया। कार्यक्रम में मेंटर्स अजयकुमार, राजेश बैरागी, प्रकाश मेड़ा, निहारिका परमार, अंतिम कलवार आदि मौजूद रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.