गायत्री शक्तिकुंज हरिद्वार ने बाल संस्कार शाला का किया शुभारंभ

0

अलीराजपुर। गायत्री शक्ति कुंज हरिद्वार द्वारा संचालित बाल संस्कार शाला का शुभारंभ नगर के वीटी रोड स्थित माली धर्मशाला में किया गया। बाल संस्कार शाला में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, ताकि बच्चों में संस्कारों के माध्यम से धर्म के प्रति जनजाग्रति आ सके और बच्चें अपना व्यक्तित्व विकास कर समाज को सही दिशा में आगे बढ़ा सके। कार्यशाला में पहले दिन करीब पचास बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेकर रुचि दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री माता की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ज्योति सुनील राठौड़ ने बताया कि माली धर्मशााल में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया इसमें पहले ही दिन 45 बच्चों ने भाग लिया। यह शाला सप्ताह के प्रत्येक रविवार को संचालित की जाएगी, इसमें सभी समाजजनों के बच्चों को नैतिक शिक्षा के मााध्यम से भारतीय संस्कृति की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। नगर की पहली बाल संस्कृति शाला में गीता राठौड़, कल्पना भाटिया, कुसुम राठौड़, गायत्री गिरधारी राठौड़, मंजुला राठौड़, गायत्री राठौड़, संगीता राठौड़, हिरामणी राठौड़ बहनों ने सहयोग दिया। संतोष वर्मा ने बताया कि नगर की करीब चालीस महिलाओं को बाल संस्कृति शाला संचालन का चार दिवसीय प्रशिक्षण गायत्री मंदिर में दिया गया। उसी के तहत रविवार को माली धर्मशाला में पहली बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया है। इस तरह की शालाएं अगामी दिनों में नगर के प्रत्यके मोहल्लों में संचालित की जाएगी। जहां पर बच्चों को दो घटे नैतिक शिक्षा की जानकारी देकर बच्चों में भारतीय संस्कार के महत्व बताए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.