रक्तदान-नेत्रदान के प्रति जागरुक करने के लिए साईं सेवा समिति का बड़वानी जिले में किया सम्मान

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
समीप के बड़वानी जिला मुख्यालय में साकार नवशक्ति सेवा संस्था के स्थापना दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रात: 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला अभिभाषक संघ बड़वानी के अध्यक्ष पुरषोत्तम मुकाती ने रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में 550 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया एवं 76 ने रक्तदान किया जिसमें 26 महिलाओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित सम्मान समारोह में साईंसेवा समिति को मानव सेवा हितार्थ रक्तदान और नेत्रदान के प्रति जनजागरूकता कार्य करने पर सम्मानित किया गया जिसमे सम्मान पट्टिका एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर साकार नवशक्ति सेवा संस्था के प्रमुख रवि सुलेखे ने साईं सेवा समिति के द्वारा अलीराजपुर जिले में रक्तदान के लिए जगह जगह पगड़ी रस्म, जन्मदिन, विवाह आदि अवसरों पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करना एवं जरूरतमन्द को चिकित्सालय में रक्त उपलब्ध कराने के साथ नेत्रदान के लिए परिजनों को प्रेरित करने का कार्य मानव सेवा के लिए किये जा रहे हैं। उनके इसी श्रेष्ठतम कार्यों के प्रति सम्मानित किया जा रहा है। साई समिति के प्रदीप क्षीरसागर ने बताया कि अलीराजपुर जैसे पिछड़े और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र में रक्तदान और नेत्रदान की अलख जगाने के लिए युवाओं ने काफी मेहनत की है जिसकी बदौलत अब आम जनमानस में रक्तदान और नेत्रदान के प्रति जागरूकता आई है। समिति द्वारा अब सेवा कार्य क्षेत्र का विस्तार कर सम्पूर्ण जिले में प्रशासन के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अवसर पर सुभाषचन्द्र बोस रक्तदान समिति सेंधवा, चरक रक्तदान समिति मनावर, टीम रक्तदुत अलीराजपुर, राठौड़ प्रयास ब्लड डोनर ग्रुप अलीराजपुर, स्वामी विवेकानन्द पीएससी एकेडमी बड़वान, मां रेवा पीएससी एकेडमी, लायन्स क्लब बड़वानी, प्रेस क्लब बड़वानी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आयोजन में साई समिति के तरुण राठौड़, डॉ सुनील वाण, जितेंद्र राठौड़ सहित अशोक राठौड़,लायन रामजी जाट, आशीष शर्मा, चंद्रेश वाघेला, पियूष राठौड़, बाबूभाई फैंसी तथा सैकड़ों स्थानीय समाज कार्य से जुड़े विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.