हाट बैठक का ठेके को लेकर उठे सवाल

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत आंबुआ द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हाट बैठक ठेका एवं मवेशी ठेका की नीलामी की गई थी। नीलामी प्रक्रिया के बाद हाट बैठक का ठेका स्थानीय निवासी सलीम पिता गज्जू खान ने पांच लाख 88 हजार में लिया था एवं मवेशी का ठेका मुकेश अजनार ने लिया था। मगर ठेकेदार द्वारा ही हाट बैठक ठेका का मालिक सलीम ने अपना ठेका की वसूली करने का पंचायत को सूचना दी। इसके बाद 1 तारीख से ग्राम पंचायत खुद अपने कर्मचारियों से वसूली करवा रही है। ग्राम पंचायत आंबुआ के सचिव गिलधार सिंह चौहान ने बताया कि 1 अप्रैल से नए ठेकेदारों द्वारा वसूली की जाना थी। मगर हाट बैठक के ठेकेदार सलीम ने ठेका के पैसे नहीं वसूला एवं पंचायत को सूचना दी कि मेरा ठेका निरस्त कर दिया जाए। इस पर ग्राम पंचायत आंबुआ फिर से विज्ञप्ति जारी कर पुन: हाट बैठक ठेका नीलामी की विज्ञप्ति जारी कर रही है एवं उसकी खुली नीलामी की जाएगी। उक्त ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत को ठेके के समय रुपए 75 हजार रुपए मार्जिन मनी के रूप में जमा किए थे उसे नहीं दिया जाएगा। यह निर्णय ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.