88 की फिल्टर प्लाट नल-जल योजना का विधायक ने किया भूमिपूजन

0

पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-

वर्षो से पिटोल गांव में पेयजल समस्या की मांग को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक बिलवाल ने किया 88 लाख की लागत से तैयार होने वाली पेयजल योजनान्तर्गत बनने वाली एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाली टंकी व 5000 मीटर पाइप लाइन का भूमिपूजन किया।
75 हजार जमाकर मिली 88 लाख की सौगात
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण में पिटोल सरपंच काना गुंडिया ने विधायक व सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत पिटोल की और से परियोजना स्वीकृति पर धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया और बताया की परियोजना की स्वीकृति हेतु पिटोल ग्राम पंचायत द्वारा जनभागीदारी के रूप में 75 हजार की राशि जमा करवाई गई ओर राज्य सरकार की योजना और विधायक के प्रयास से 88 लाख की सौगात मिल गई।
7 किमी दूर मोड़ नदी से आयेगा पानी
पीएचइ झाबुआ सब इंजीनियर दिनेश जैन ने परियोजना की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया की इस योजना में फिल्टर प्लांट मोद नदी पर लगेगा जहां से पानी फिल्टर होने के पश्चात पाइप लाइन द्वारा पिटोल टंकी तक पहुचाया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा की यहां की भोगोलिक स्थिति के कारण यहां का जलस्तर पानी की समयस्या का मुख्या कारण है जो की इस परियोजना से सतत रूप से पेय जल मिलता रहेगा इस परियोजना की समयावधि 6 माह की है लेकिन हम प्रयास करेंगे की इस से पूर्व निर्माण पूरा किया जा सके निर्माण पश्चात 2 वर्षो तक क्रियान्वन ठेकेदार द्वारा किया जाएगा सुचारू रूप से चलने पर इसका क्रियान्वन ग्राम पंचायत को सौंपा जाएगा। इसके पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही 165 से ज्यादा योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार दूसरी सरकारों जैसे सिर्फ योजना नहीं बनती उन्हें धरातल पर लाकर क्रियान्वित भी करती है सिर्फ स्थानीय जनप्रतिनिधि की सक्रियता व जागरूकता मात्र चाहि, चाहे वह प्रतिनिधि किसी भी दल से क्यों न हो भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है। सर्वांगीण विकास साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही किसान रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो गांव गांव जाकर किसानों की समस्याओं को सुनने व हल करने के लिए चलाई जाएगी। इसके पश्चात विधायक बिलवाल ने कहा कि उनके 4 वर्षीय कार्यकाल में पिटोल में सर्वाधिक विकास कार्य किए गए। विधायक ने कहा कि एक हैंडपंप का खर्च 1.5 लाख तक होता है लेकिन पानी खत्म होने पर वह किसी काम का नहीं इस समस्या को ध्यान में रखकर हमारी सर्कार ने घर घर नल जल योजना प्रारंभ की बस जरुरत है 1 प्रतिशत जनभागीदारी की 99 प्रतिशत खर्च सरकार वहन करेगी साथ ही शिवराज सरकार द्वारा डिफाल्टर किसानों की ब्याज व शन्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की व बिजली बिल का 20 फीसदी भरने पर बिजली न काटने की किसान हितोंमुखी योजना की जानकारी दी।
ऐसी है योजना-
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ से यहां पहुंचे दिनेश जैन ने बताया कि पिटोल की वर्षों पुरानी इस जल समस्या के स्थाई समाधान के लिये बनी यह योजना का 88 लाख 30 हजार रुपए का स्वीकृत टेंडर, 1 लाख लीटर का सम्पवेल, 2 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली आरसीसी टंकी, 5000 मीटर पाईप लाईन डाली जाना है। संचालन 2 साल तक ठेकेदार द्वारा किया जाऐगा पश्चात इसे ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। 120 मीटर हेड का पंप लगेगा जिससे समीपस्थ मोद नदी के डेम से ग्रामीणों को फिल्टर पानी दिया जा सकेगा। 6 माह में क्रियान्वयन होगाा जिससे 6 माह में ग्रामीणों के घर घर पानी पहुंच सकेगा। पिटोल पंचायत नें दिया योजना में 75 हजार का अंशदान।
जिलाध्यक्ष का किया पुष्प माला से स्वागत
भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा नवागत जिलाध्यक्ष के प्रथम पिटोल आगमन पर माला पहना कर किया गया स्वागत। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र सरताना व आभार जगदीश बड़दवाल ने माना। कार्यक्रम में झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, जनपद सदस्य बलवंत मेडा, गांव के वरिष्ठ नागरिक हर्षदराय मोडिया, प्रकाश मोदी, मांगीलाल पंचाल, जगदीश नागर, विधायक प्रतिनिधि जगदीश बड़दवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर, पिटोल सरपंच काना गुंडिया, उपसरपंच दिनेश मेवाड़, विनोद पंचाल, कालाखूंट सरपंच जोगडा बबेरिया, भीमफालिया सरपंच अंजू मेडा, मकना गुंडिया, जसवंत नायक, नरपत भाई, सुमेर सिंह, प्रतीक शाह, हुसैन बोहरा, विक्रय नायक, अतुल चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.