मरीजों की फजीहत; दर्जनों अवैध क्लीनिक संचालक जमकर काट रहे चांदी, स्वास्थ्य अमला लापरवाह

0

मेघनगर  से भूपेंद्र बरमण्डलिया की रिपोर्ट :-

जहां एक ओर सरकार स्वास्थ के प्रति सजग होकर आमजन के स्वास्थ्य के प्रति नित नई योजनाएं लाकर जनता को सुविधा दे रहे है। इसके विपरीत सरकार की मंशा को कुछ लोग धूमिल करने में लगे है।इन दिनों मेघनगर में व पलवाड क्षेत्र में अवैध क्लिनिक कुकुरमुत्ते की तरह उग आए है तथा इलाज के नाम पर मोटी राशि ग्रामीण भोले भाले ग्रामीणो से वसूल कर उनका शोषण कर रहे है जबकि सरकार द्वारा अस्पतालो में सभी डॉक्टर तथा फ्री में दवाइया देने का प्रबंध कर रखा है। मगर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम और इन अस्पतालों में ज्यादा है ओर बात केवल मेघनगर की करे तो सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते मेघनगर में लगभग 30 से 35 ऐसे क्लिनिक है अब इसमें कितने वेध ओर कितने अवैध तो सरकारी नुमाइंदे जाने एक डॉक्टर ने अपना नाम न छाप ने की शर्त पर बताया कि हर माह एक मोटी रकम जिम्मेदार अधिकारियों को जाती है जिसके चलते इस क्षेत्र में अवैध हॉस्पिटल कि संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है साथ ही गरीब मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ओर यह अवैध क्लिनिक संचालक खूब चांदी बटोर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.