फुटतालाब की धरती को भगवान ने चुना हैं : हंसराज हंस

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
भारत मे जन्मे विश्व के महान पद्मश्री गायक हंसराज हंस की आवाज से प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव फुटतालाब में शनिवार रात आस्थाएं थम गी। इस महान गायक के मेघनगर पहुंचनें पर प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, समाजसेवी रिंकू जैन और जैकी जैन और श्री 1008 रामदास त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कार्यक्रम की वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया। हंसराज हंस को सुनने राजस्थान के साथ साथ गुजरात-मध्यप्रदेश के कुछ जिलों और झाबुआ के रानापुर, पेटलावद, झाबुआ, थांदला और अलीराजपुर के हजारों लोग पहुंचे जैसे ही प्रदेश के जनप्रिय समाजसेवी जैन और रिंकू जैन हस को लेकर मंच पर पहुंचे तो हजारों लोगों की उपस्थिति से खचाखच भरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का प्रारंभ करने के पूर्व श्री हस ने पप्पू भैया और परिवार के साथ मंच पर विराजित वनेश्वर हनुमान जी के चित्र की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात हंसराज हंस का पप्पू भैया, रिंकू जैन,, पप्पू भैया मित्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी, देवेंद्र जैन, चोरडिया, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार, मेघनगर विपणन संस्था के अध्यक्ष संजय श्रीवास, गणेश प्रजापत आदि ने अभिनंदन किया। श्रीगणेश वंदना से हंसराज हंस ने कार्यक्रम का पवित्र प्रारंभ कर श्रीराम और वनेश्वर मारुति नंदन हनुमानजी के चरणों मे भी अपनी हनुमान जयंती की स्तुतियां अर्पित की माताजी, भूतभावन भोलेनाथजी श्रीकृष्ण के भक्तिमय भजनों कों सुनाकर उन्होनें इस चर्चित आयोजन कों शिखर प्रदान किए जब हंसराज ने ये जो सिली सिली आंदि हैं हवा उते कोई रौंदा होंवेंगा गाया तो देर तक लोग उनकी आवाज की प्रतिध्वनि के साथ तालियां बजाते रहे। कई सूफ़ी भजनों और गीतों के साथ दमादम मस्त कलंदर ए आओं महाराज ए इश्क दी गली वीच कोई कोई लंगदा और कई तरह के उच्च स्तरीय शायरी के संग्रहों ने कार्यक्रम को कभी न भुलनें वाली ऊंचाइयां प्रदान की। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के श्रेष्ठ एसपी महेशचंद्र जैन अपने परिवार के साथ, झाबुआ की नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार और पार्षद, झाबुआ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के वर्तमान सदस्य शैलेष दुबे, झाबुआ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, झाबुआ मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, इरशाद कुरेशी, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सिंह भदौरिया, नरेश प्रताप सिंह, उदय बिलवाल भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल,वैभव सुराणा उपस्थित थे। पप्पू भैया ने सभी का आभार व्यक्त किया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.