हनुमान जन्मोत्सव पर दिनभर हुए धार्मिक आयोजन

0

पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पिटोल हनुमान गढ़ी पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जिस में 29 तारीख को दोपहर 3 बजे से हनुमान गढ़ी पिटोल से हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा का आरंभ हुआ। शोभायात्रा में पिपलखुटा धाम के महन्त दयारामजी महाराज को रथ मे बिठ़ाकर पूरे पिटोल में शोभायात्रा का भ्रमण किया। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया। स्थानीय राधाकृष्ण मन्दिर पर शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को नवयुवयक मंडल द्वारा आईस्क्रीम खिलाई गई। वही आजाद चौक मित्र मण्ड़ल एवं बोहरा समाज के द्वारा शितलपेय पीलाया गया। इसके पश्चातृ शोभायात्रा शायं 7 बजे वापस हनुमान गढ़ी पहुंची, आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। वही दूसरे दिन स्थानीय भजन मण्ड़ली के द्वारा रात्री में भजन किर्तन हुए। वही तीसरे दीन 31 तारीख को सुबह 6.30 बजे मंगला आरती हुर्ई। सभी धर्मप्रेमी ने आरती एवं प्रसादी का लाभ लिया। सुबह 9 बजे से 12 तक हवन पूजन हुआ दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव आरती के बाद महाभंडारे का आयोजन हुआ जिसमें आस पास के 25 गांव के ग्रामीणो ने हीस्सा लिया वही गुजरात के उचवाणिया, लिमड़ाबरा, कठला, खंगेला, बड़बारा आदि गांव के श्रद्धालु भी शामिल हुए। यह तीन दिन का महा आयोजन हनुमान मंदिर समिति एवं समस्त धर्म वर्ग के लोग मिलकर करते है इस आयोजन में स्थानीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, शैलेष दूबे, बबलू सकलेचा, बहादुर हटीला, मेजिया कटारा, बलवन्त मेडा, पेमा भाबोर आदि दोनो राजनैतिक दलों के नेता शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.