हनुमान जयंती पर हुए विशाल भंडारे में जुटे हजारों भक्त

0

खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-

आज हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम खवासा में यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,सुबह से ही समिति द्वारा पूरे हनुमान मंदिर को सजाया था और यज्ञ का भी आयोजन किया गया यज्ञ के मुख्य यजमान शंकर कनीराम डेरिया थे तथा यज्ञ आचार्य प.ओम प्रकाश दुबे के मंत्रोचारण से संपन्न हुआ,हनुमान जनमोत्स्व पर भंडारा समिति द्वारा छपन्न भोग भी लगाया गया यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात 12:30 बजे भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग सात से आठ हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की भंडारे में आसपास के सभी गांव से लोग पधारे थे,खवासा के सभी युवओं द्वारा भंडारे में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सहयोग किया,वही खवासा के खेड़ापति हनुमान मंदिर जो कि बड़े तालाब के पास स्थित है वहाँ भी दिन भर से पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.