गायक विष्णु सागर ने महावीर जयंती पर दी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां

0

मेघनगर। तुम सुख के सागर हों निर्धन के सहारे हो, सुन घड़ी जन्म की आई ए जन्म पर बजे कुंडलपुर में बधाई, जगत को पालनहार महावीर आओं रे मैं कुछ न बोलू वह सुन लेता हैं मेरी राह के कांटे सब चुन लेता हैं। मीरा बजावें बांसुरी और गाये मदन गोपाल ए मीरा थारों कई लागें गोपाल ए साथ छोड़ा जहा ने क्या हैं तो क्या हैं गिला, हमसफर सांवरा मुझकों ऐसा मिला, भारत के सूफी और तेजस्वी गायक श्रीविष्णु सागर ने महावीर जयंती पर जब इन भजनों की प्रस्तुति दी तों प्रदेश के पवित्र तीर्थस्थल और श्रीराम भक्त हनुमानजी की तपोभूमि श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे 9वें हनुमान जयंती महोत्सव में श्रद्धालुओं ने सच्ची श्रद्धा के साथ आयोजन के उच्च स्तर क स्वाभाविक रूप से स्थिर माना। राजस्थान से हुंचे इस महान गायक ने श्रीरामदेवरा के पीर की स्तुति में भी भजनों की अटूट श्रद्धा प्रभु चरणों में अर्पित की। विष्णु सागर लगभग 2 बजे तक बिना रुके ईश्वर की भक्ति का रस बरसाते रहे। समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, युवा समाजसेवी रिंकू जैन, पप्पू भैया मित्र मंडल के हरिराम गिरधाणी, दिनेश बैरागी, देवेंद्र जैन, राकेश शर्मा ने मंच पर इस श्रेष्ठ गायक का अभिनंदन किया। पप्पू भैया ने श्रीसागर के गायन की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.