गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशू का क्रुस लेकर कलवारी पहाड़ तक धर्मावलंबी चले

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला। कैथोलिक चर्च थांदला में गुड फ्राइडे श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। इस दिन प्रभु यीशु के दुख व मरण को विशेष तौर पर याद किया जाता है।पवित्र क्रुस यात्रा के द्वारा प्रभु यीशू क्रुस उठाकर कलवारी पहाड़ तक यात्रा की इस यात्रा के दौरान उन्हें कई प्रकार की यातनाओं का सामना करना पड़ा। क्रुस मार्ग में 14 प्रमुख घटनाओं को स्मरण किया जाता है। जहां अत्यधिक कष्ट का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च संचालक फादर कसमीर डामोर ने समाजजन को संबोधित करते हुए कहा प्रभु यीशू के दुख भोगना व मरण के द्वारा मनुष्यों के पापों का प्रायश्चित कर बदले में हमें प्रेम करुणा क्षमा शांति से परिपूर्ण कर दिया। उन्होंने मरते समय भी अपने मारने वालों को क्षमा प्रदान की। वे अपार दुख सहते हुए मर गए किन्तु मरने के बाद तीसरे दिन जी उठे। जीवित होकर हमेशा के लिए मृत्यु और उसके भय को समाप्त कर दिया।और हमें स्वर्ग राज्य के अधिकारी बना दिये। गुड फ्राइडे के कार्यक्रम में फादर वीरेंद्र भूरिया, फादर कसमीर डामोरस माइकल मकवाना, फादर इलियास निनामा और ब्रदर राकेश डांगी ने सहयोग दिया। क्रूस के 14 स्थानों की जिम्मेदारी विनोद धानक, पल्ली सचिव मथियास रावत व गीत संगीत की जिम्मेदारी राजू कटारा और उनकी टीम को डिगी थी। शेष अन्य व्यवस्था विभिन दलों को दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.