महावीर स्वामी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई

0

बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
स्थानीय जैन समाज द्वारा महावीर जयंती काफी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई। महावीर जयंती का विशाल चल समारोह स्थानीय जैन मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर पूरे कस्बे में घूमकर पुन: जैन मंदिर पहुंचा। जगह जगह भगवान महावीर के वरघोड़े में गवलिया की गई। चल समारोह में जैन समाज के अलावा माहेश्वरी समाज एवं ब्राह्मण समाज के बंधुओं ने सहभागिता की एवं पूरे ग्राम में उत्साह पूर्वक महावीर जयंती मनाई गई। मानववाद उत्सव का ही माहौल था। जैन बंधु सफेद वस्त्र पहनकर एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर शोभा बढ़ा रहे थे। महिलाओं ने गरबा रास एवं नृत्य किया जबकि पुरुषों ने भी भगवान महावीर के रथ के सामने भक्तिमय प्रस्तुति करअपनी खुशियां जाहिर की। कार्यक्रम के पश्चात मंदिर प्रांगण में प्रसादी वितरण में मिठाई बांटी गई। चल समारोह में समरथ मेहता, महेश मेहता, मुकेश मेहता, अनिल, शांतिलाल जैन, अभय रांका, धर्मेन्द्र, मनोज, शुभम, रोमिल, चंद्रशेखर जैन, राजेंद्र जैन, अर्पित, लोकेश, ऋषभ, रत्नेश, धन्य मेहता एवं अन्य समाज जन तथा महिला मंडल व नवयुवती मंडल की सभी सदस्या भी उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.