कडक़नाथ एप लांच होते ही ऑर्डर मिलना शुरू, सरकार को सप्लाई की चिंता

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कडक़नाथ एप लांच करते ही बाजार ने उसे हाथो-हाथ लिया है। आज झाबुआ के एक समूह को ही कम से कम डेढ़ दर्जन ऑर्डर बालाघाट, दिल्ली एवं इंदौर से प्राप्त हो चुके हैं। कडक़नाथ को लेकर छत्तीसगढ़ से जीआई टैग की लड़ाई लड़ रही मध्यप्रदेश सरकार इस बात सतर्क है और इस बार कडक़नाथ एप के जरिये उसने यह साबित करने की कोशिश की है कि कडक़नाथ एमपी के झाबुआ का ब्रीड है। सरकार ने एप तो लांच कर दिया लेकिन सरकार के सामने बड़ी चुनौती एप के जरिये मिलने वाले ऑर्डर पर सप्लाई देने की है। क्योंकि झाबुआ और अलीराजपुर में किसी भी समय कडक़नाथ की उपलब्धतता वर्तमान में 300 मुर्गों से अधिक नहीं है। ऐसे में एप के जरिये अगर सैकड़ों-हजारों ऑर्डर मिलते हैं तो उन ऑर्डर पर सप्लाई पर कैसे की जाए यह एक बड़ी चुनौती है।
एक्शन में सरकार, रेणु पंत ने सहकारी संस्थाओं के सदस्यों की बैठक-
कडकनाथ एप लांच करते ही सरकार को इस बात का अंदेशा था कि एप के जरिये आने वाली मांग की समय सीमा में पूर्ति करना उनके लिए चुनौती है, लिहाजा अब सरकार एक्शन में है और मांग एवं पूर्ति के अंतर को तेजी से घटाने के लिए झाबुआ जिले में 17 एवं अलीराजपुर जिले में 6 कडक़नाथ मुर्गी पालन सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है। अब इन समितियों को जिला सहकारी बैंक के जरिये सरकार 3 लाख 80 हजार प्रति समिति लोन देगी जिससे यह समितियां कडक़नाथ पालन हेतु शेड, एवं हेचरी का निर्माण कर सकेंगे। आज कलेक्टोरेट में प्रमुख सचिव सहकारिता रेणु पंत ने समितियों के सदस्यों को कडक़नाथ चूजों के विकास एवं मार्केटिंग के गुर सिखाए। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एप के जरिये ऑर्डर पाकर खुश है विनोद मेड़ा-
कडक़नाथ एप लांच होने के 24 घंटे बाद ही झाबुआ के रूंडीपाड़ा गांव के रहने वाले विनोद मेड़ा आज काफी प्रसन्न दिखाई दिए, क्योंकि उनकी आनंद कडक़नाथ मुर्गीपालन सहकारी संस्था को आज बालाघाट से तीन, दिल्ली से सात एवं इंदौर से सात मुर्गी सप्लाई करने के ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर से गदगद विनोद मेड़ा कहते हैं कि इंदौर में वे ऑर्डर पर सप्लाई बस के जरिये करेंगे जबकि दिल्ली में आने-जाने का किराया ऑर्डर देने वाली पार्टी को देने को तैयार है। वहीं बालाघाट यह मुर्गे कैसे भेजे जाए, इसके खर्च वहन करने की क्या प्रक्रिया होगी? इसकी बातचीत आज रात ऑर्डर देने वाली पार्टी से होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.