श्रमदान कर नदी के दोनों ओर लगाए जाएंगे पेड़-पौधे

0

पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत बलोला पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि हमें 3 अप्रैल को सभी ग्रामीणों को स्कूल के पीछे वाले डेम पर श्रमदान के लिए सभी को मिला जुलकर नदी के दोनों किनारों पर छायादार एवं फलदार पेड़ पौधे लगाई जाएगा। ग्रामीणों को बताया कि हमारे आसपास पड़ी खाली भूमि पर पेड़ पौधे लगाकर बड़े होने तक देखभाल कर तो कुछ हद तक हम हमारे धरती के तापमान को कम कर सकते है एवं जल की समस्या को दूर कर सकते है। ब्लाक समन्वयक तेजसिंह देव ने बताया कि इस श्रमदान मे हमारे रामा विकासखंड के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं भी अपना अपना योगदान देगे 3 अप्रैल से जून माह तक नदी के अलग-अलग स्थान पर श्रमदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् जिला समन्वयक वीरेंद्रसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है जिसमे उपस्थित ब्लाक समन्वयक तेजसिंह देव, उपयंत्री विलास, जाख आरईएस, वास्केल एडीओ पारा सेक्टर गांव पंचायत सरपंच चेनसिंग बारिया सचिव नाथूसिंह भूरिया, रोजगार सहायक सचिव लालसिह मासनिया उपसरपंच, धुमसिह मोहनिया जल संसाधन विभाग पारा कालूरामजी पंचाल एवं मेंटर राजेंद्र सोनी, करणसिंह परमार, क्रांति व्यास,सोनम बामनिया, अर्चना सिसौदिया एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं में बदेसिंह रमेश, राजू, संजय, प्रेम, जितेन्द्र, जोगेंद्र, कांतिला, महेश, हेमराज, अर्जुन, सोनम, रश्मि, लीला, देमा, शर्मिला, चेतना, गीता, लीला, प्रियंका, रेखा, ललिता एवं आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.