शहर के बीचोबीच धड़ल्ले से परोसी जा रही शराब, दशहरा मैदान बना शराबियों का अड्डा, नागरिक त्रस्त

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर नगर का एक मात्र आयोजन स्थल दशहरा मैदान अब शराबियों का अड्डा बनने लगा है। नगर के मध्य यहा शराब की दुकान होने की वजह से आये दिन शराबियों में आपसी विवाद भी हो जाता है जिसके कारण रहवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इससे भी बड़ी बात तो यह है की नगर के आयोजक स्थल दशहरा मैदान में सांस्कृतिक, राष्ट्रीय, सामजिक, राजनीतिक कार्यक्रम भी इसी स्थान पर आयोजित होते है। इसके नजदीक बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कन्या शाला, कॉलेज भी है। मगर सारे नियमों को ताक में रखकर नगर के स्थल पर शराब की दुकान संचालित की जा रही है। मेघनगर की बात करे तो आये दिन यहा कोई न कोई धार्मिक उत्सव का भी आयोजन होता है जिसकी भव्य यात्रा भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है। ऐसे में नगर के सार्वजनिक स्थल से यह शराब की दुकान कही और लगाई जाना चाहिए जिससे नगर में शांति का माहौल बना रहे तथा नगर में अमन-चैन बना रहे। एक और सबसे बड़ी बात यह भी है की उक्त शराब दुकान के सामने  करोड़ो की लागत से नगर परिषद भवन का निर्माण भी हो रहा है ऐसे में नगर परिषद के सामने शराब की दुकान का होना भी एक चिंता का विषय है।  ऐसे में क्षेत्र वासियों द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में शराब की दुकान नगर के इस स्थल से हटाने की मांग की।  अब देखना है की इस मामले में जिम्मेदार अफसर व उनका विभाग सख्त कदम उठाते है या आंखे मूंदे यूं ही बैठे रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.