28 मार्च को अखिल भारतीय वाणी समाज निकालेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप स्थानीय वाणी समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा पूरे शहर में बैंडबाजो के साथ निकाली जाएगी। वाणी समाज के अध्यक्ष मनोहर वाणी ने बताया की वर्ष 2008 में अतिप्राचीन कालेराम (राममंदिर) मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, जब से लेकर आज तक चैत्र नवरात्री की बारस को प्राण प्रतिष्ठा को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार भी स्थानीय वाणी समाज में इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अनेक तैयारिया की जा रही है। इस बार इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वलीपुर के गुरूजी ने आने की अनुमति दे दी है। कार्यक्रम में सुबह 9 बजे भगवान का अभिषेक होगा। मुख्य यजमान वाणी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार वाणी होंगे। भगवान श्री राम वर्ष में एक बार अपनी प्रजा का हल चाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान को छप्पन भोग के साथ महाआरती का आयोजन होगा। आरती पश्चात भंडारे का आयोजन स्थानीय वाणी समाज द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर की आकर्षक सज्जा की जा रही है। वही वाणी समाज द्वारा अनेक समाज अध्यक्षो को शोभायात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण दिया गया है । इस कार्यक्रम में विशेषकर पुरूष वर्ग सफेद कपडे व मातृशक्ति चुनरी पहनकर शामिल होगी। इस कार्यक्रम में जोबट,अलीराजपुर, निवाली, भाभरा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी सहित सुसारी से अनेक समाजजन शामल होंगे। प्रसादी के यजमान हरिकांत गेंदालाल परिवार के साथ अनेक समाजजन लाभार्थी होंगे। लगभग इस आयोजन में हजारो की संख्या में भक्त गण शामिल होंगे। बताया जाता है की नानपुर स्थित रामजी की श्यामवर्ण वाली प्रतिमा आसपास के 200 किलोमीटर के क्षेत्र में भी नहीं है। पंडित विजय नगर ने बताया गया की भगवन श्रीराम के दरबार मन्दिर में श्रद्धालु जो भी मन्नत मांगते है भगवन सभी की मन्नते पूरी करती है। विशेषकर सन्तान प्राप्ति की मन्नते मांगकर पूरी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.