2 दुल्हने बोर्ड की परीक्षा देने के बाद पहुंची विवाह समारोह में , दूल्हे ने भी किया कुछ देर इंतजार

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज पेटलावद जनपद पंचायत द्वारा ग्राम दुलाखेड़ी के हनुमान घाटी परिसर में 91 जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया। इस मौके पर विधायक निर्मला भूरिया , एसडीएम हर्षल पंचोली अतिथि के रूप में मौजूद थे। सामूहिक विवाह के पूर्व विधायक भूरिया ने गायत्री माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। गायत्री मंत्रोचार के बीच समपन्न हुए इस विवाह समारोह में जनपद के सदस्य, सरपंच ओर सचिव भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक जोड़े में से दुल्हन को सुहाग सूचक सामग्री 5 हजार , 3 हजार टेंट व हवन 7 हजार नगदी के साथ 10 हजार की एफडी सभी को मिलाकर कुल 25 हजार की सहायता माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदान की जा रही है।
*शादी से जरूरी परीक्षा*
इस समारोह में 2 दूल्हे अपनी दुल्हन का इंतजार करते देखे गये। जानकारी में बताया कि एक दुल्हन रेखा निवासी विवाह के पूर्व 10 बोर्ड की परीक्षा देने गई थी इसी तरह अन्य एक दुल्हन ने भी पहले परीक्षा देना जरूरी समझा। बाद में दोनों जोड़े इस विवाह में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.