प्रदेश स्तरीय टीम ने घर-घर पहुंचकर शौचालयों की ली जानकारी, ग्रामीणों को दी स्वच्छता की नसीहत

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन की स्वच्छता यह अभियान के तहत सोमवार की सुबह प्रदेश स्तरीय टीम ने ग्राम पंचायत आंबुआ के फलियों का निरीक्षण किया द्य प्रदेश स्तरीय दल प्रमुख पलाश सारंगी यूनिसेफ स्टेट कंसल्टिंग के मार्गदर्शन में निशा परनामी एवं सुषमा दुबे की टीम सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत आम्बुआ के समधनी फलिया काला दगड़ा के घर-घर जाकर प्रति घर के व्यक्तियों से शौचालय के बारे में जानकारी ली। शौचालय का उपयोग किया जा रहा है या नहीं इसके प्रत्यक्ष निरीक्षण किया बाद में गांव से लगी खोदरे, नाले, झाडिय़ों में जाकर भी देखा। मगर कहीं पर भी गंदगी नहीं पाई गई बाद में दल के सदस्यों द्वारा पूरे फलिये के रहवासियों से रूबरू चर्चा करते हुए पलाश सारंगी में आदिवासी महिला पुरुष से चर्चा करते हुए कहा के हम अपने ग्राम घर आंगन को स्वच्छ रखेंगे तो हमारे शरीर में किसी प्रकार की बीमारी जगह नहीं बनाएगी। हम अपने शरीर के साथ-साथ अपने ग्राम के फलिया घर आंगन की स्वच्छता पर भी ध्यान दें जिससे हमें बहुत फायदे हैं। इस मौके पर जिला कोर टीम के भारत सिंह मोर्य स्वास्थ्य विभाग के मुकेश राठौड़, सरपंच वर्षा रावत, पूर्व सरपंच जवान सिंह रावत, सचिव गिरधर सिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- शिक्षकगण आदि उपस्थित हुए दल द्वारा निरीक्षण के उपरांत बताया गया कि जहां भी निरीक्षण किया पूर्णरूपेण स्वच्छता पाई गई। इस पर राज्य स्तरीय टीम ने संतोष व्यक्त करते हुए जिला कोर टीम सरपंच सचिव सहित समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.