भव्य कलश यात्रा के साथ फुटतालाब में प्रदेश के सबसे चर्चित हनुमान जयंती महोत्सव का प्रारंभ

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमडंलिया की रिपोर्ट-

एक साथ एक जैसी वेशभूषा में हजारों महिलाएँ, एक साथ छलकते आस्थाओं केँ हजारों  पवित्र कलश , बृज केँ कलाकारों द्वारा श्रीराधेकृष्ण , श्रीशिव पार्वती, श्रीराम लक्ष्मण जानकी हनुमान की मनमोहक झाँकी, पारंपरिक आदिवासी नृत्य, गुजराती नृत्य, ऊँट, घोड़े, बग्गियाँ और प्रदेश केँ शीर्ष संतो की उपस्तिथि, सड़क केँ दोनों और यात्रा केँ स्वागत और निहारनें वालों की कतारें  ये वों सारें दृश्य थें जो प्रदेश केँ सबसें चर्चित आयोजन श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव केँ प्रारंभ कों हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीर्ष आयोजन की पंक्ति में खड़ा कर रहें थें l  आयोजन की इस प्रारंभिक कड़ी में नगर का हर घर और हजारों ग्रामीण श्री जैन और उनकेँ परिवार का स्वागत करनें केँ लियें आतुर नजर आएं l इस बार की कलश यात्रा नेँ भीड़ और स्वागत केँ सारें रिकॉर्ड तोड़ दिए l 

 जगह जगह हुआ स्वागत 

कलश यात्रा का नगर में जगह जगह सामाजिक और धार्मिंक संगठनों नेँ  स्वागत कर प्रदेश केँ समाजसेवी  सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, रिंकू जैन,एवं जैकी जैन और मंदिर केँ महंत मुकेशदास  महाराज, श्री 1008 रामदास  त्यागी टाटवाले बाबा,  चिंतामणि महाराज, कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया उनकी धर्मपत्नी कल्पना भूरिया, हरिद्वार सें श्रीमद भागवत कथा वाचन करनें आएं  युवा संत  सुधाकर महाराज,  बहादुर हाड़ा, प्रकाश रांका, डॉ बसंत सिंह खेतडिया, नवल सिंह नायक, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, डॉ किशोर नायक, कमलेश दातला सोमसिंह सोलंकी, गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ केँ जिला प्रचारक  मौर्य,पटलिया समाज केँ प्रतिनिधियों  और  सभी संतों का अभिनंदन कर आयोजन केँ सफल होने की अग्रिम बधाइयाँ  भी दी l प्रदेश केँ वरिष्ठ समाजसेवी जैन, रिंकू जैन, मंदिर केँ महंत मुकेशदास महाराज, जैकी जैन और अनिल कोठारी केँ साथ पप्पू भैया और चुन्नू भैया मित्र मंडल। दशहरा मैदान पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर प्रेमलता भट्ट आदि महिलाओं ने स्वागत किया साथ ही भारतीय पत्रकार संघ व पत्रकार संघ ने भी कलश यात्रा का स्वागत किया l इस अवसर पर श्लीम शेरानी, विमल जैन, प्रकाश भंडारी,निलेश भानपुरिया, अली असगर बोहरा,  जिया उलहक कादरी, प्रेमसिंह बसोड़, भूपेंद्र बरमंडलिया, दशरथ सिंह कट्टा, रहीम शेरानी, आदि पत्रकारों द्वारा स्वागत किया गया l जिलें और प्रदेश की जनता सें प्रतिदिन कथा में 11 से 2 और शाम को 8 बजे होनें वाले कार्यक्रम, शाम केँ मेलें और  भंडारे का लाभ लेने का विनम्र आग्रह किया है l

श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की प्रस्तुति

समाज सेवी  जैन नेँ बताया कि प्रतिदिन देर शाम होनें वाले कार्यक्रमों की कड़ी में आज बृज  भूमि सें आएं कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की भाव विभोर कसर देनें वाली प्रस्तुतियाँ होंगी l उन्होनें ये भी कहा कि आज कलश यात्रा में जो स्नेह और प्यार मुझे मिला हैं उससे मैं हृदय सें आभारी हूँ l उन्होनें कहा कि हजारों लोगों को इस धार्मिक पर्व में  उमंग और उत्साह केँ  साथ देखना मेरें लियें सुखद अनुभव था l उन्होनें कहा कि प्रतिदिन कथा और शाम केँ धामिक आयोजनों केँ लियें नगर केँ साँई चौराहें सें निःशुल्क बस व्यवस्था रहेंगी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.