एसबीआई के एटीएम ने उगले कटे-फटे, पानी में धुले 500 के नोटों से उपभोक्ता परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
स्थानीय कुम्हार मोहल्ला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अपने खाते से पैसे निकालना दो युवकों को भारी पड़ गया। जैसे ही खाताधारकों ने एटीएम से रुपए निकाले एटीएम मशीन ने कटे-फटे-पानी में धुले, कलर नोट उगलने शुरू कर दिए। प्राप्त जानकारी अनुसार खवासा निवासी आनंदीलाल पिता प्रदीप सिसौदिया ने अपना एटीएम अपने विश्वसनीय को देकर एटीएम से दस हजार रुपए निकालने को भेजा। जैसे ही सारी प्रक्रिया पूर्ण हुई और रुपए बाहर आए तो रुपए निकालने गया युवक भौचक्का रह गया । एटीएम से 500-500 के 20 नोट निकले जिसमे से 19 नोट यानी नो हजार पांच सौ के नोट कटे-फटे, टैप और रंग लगे हुए थे। इसी प्रकार सहायक अध्यापक रमेश मीणा ने भी अपने खाते से पांच हजार निकाले जिसमे एटीएम से पांच सौ के 10 नोट निकले जिनमे से 9 यानी चार हजार पांच सौ भी कटे-फटे रंग लगे निकले। रविवार बैंक बंद होने से खाताधारकों ने अपने स्तर से बैंक मैनेजर को मोबाइल पर फोन भी लगाया किन्तु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। अब कटे-फटे बेकार नोट से परेशान युवक बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.