पाम संडे में खजूर की डालियां लेकर मिस्सा पूजा में पहुंचे हजारों धर्मावलंबी

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक चर्च थांदला में पाम संडे (खजूर रविवार) भक्तिपूर्वक मनाया गया। रविवार प्रात: चर्च परिसर में खजूर की हाथ में डालियां लेकर जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में समाज प्रभु येशु ख्रीस्त राजा की जय जयकारों के साथ जुलूस में भाग लिया। जुलूस के बाद स्कूल परिसर में मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई। मिस्सा पूजा के मुख्य याजक फादर कसमीर डामोर ने अपने प्रवचन में कहा कि आज से पुण्य सप्ताह प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रभु यीशू ने संसार की मुक्ति के लिए मनुष्य मात्र के पापों के प्रायश्चित करते हुए निष्पाप होते हुए अपने आप को क्रुस पर मरना स्वीकार किया। उन्होंने कई प्रकार के अपमान व दुखों को सहा अंत में क्रुस पर मरते समय मारने वालों को क्षमा करते हुए कहा है पिता उन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते कि वे क्या कर रहें हैं। यही वाक्य ईश्वरीय अनुकंपा दया और करुणा को दर्शाता है। उसी के अनुरूप हम भी अपना जीवन दूसरों की भलाई व परोपकार में बिताएं। हम अपने जीवन में झांककर देखे कि कितना एक दूसरे को सहयोग करते हैं। मिस्सा पूजा के दौरान बाइबिल पाठ का वाचन भूरा गणावा व बेनेडिक्ट ने किया व सुसमाचार फादर कसमीर डामोर, फादर माइकल मकवाना, फादर एलियास निनामा, फादर वीरेंद्र भूरिया व ब्रदर राकेश डांगी ने सुनाया। मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि पुण्य सप्ताह में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे जिसमे पवित्र गुरुवार को शाम 5.30 बजे पवित्र धर्म विधियां शुरू होगी। गुड फ्राइडे को पहला क्रूस यात्रा प्रात: 10 बजे व दोपहर एक बजे होगा। पास्का इस्टर की रात्रिकालीन धर्म विधि पवित्र शनिवार को रात्रि 10 बजे प्रारंभ होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने पालिवासियों ने सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.