खरीदी केन्द्र पर लग रही है किसानों की जबर्दस्त भीड़, गेहूं फसल की बंपर आवक

0

पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
 राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में स्थापित किए गए गेहूं उर्पाजन केन्द्र पर प्रतिदिन किसानों द्वारा गेहूं की आवक से जबर्दस्त भीड़ लग रही है। पारा क्षेत्र मे शासन के निर्देश अनुसार गेहूं उपार्जन का कार्य आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित पारा द्वारा किया जा रहा है जहां पर प्रतिदिन किसान अपनी गेहूं की फसल लेकर आ रहे है व फसल के तुलवाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते है। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा के प्रबंधक के रणवीर सिह राठौर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान सत्र 2018 में 15 मार्च से संस्था द्वारा पारा में गेहूं उपार्जन केन्द्र पर गेहूं फसल खरीदी का कार्य चाल किया गया है जो कि 15 मई तक चलेगा। क्षेत्र के किसान यहा पर प्रति दिन गेहूं की फसल भारी मात्रा मे अपने अपने वाहनों से लेकर आ रहे है। पारा केन्द्र पर क्षेत्र के 518 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है जिनमें से 57 किसानों ने खरीदी आरंभ दिनांक से आज तक करीब 1956.50 क्विंटल गेहूं उपार्जन केन्द्र पर लाकर बेचा है। गेहूं फसल की खरीदी शासन के द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है जिसका भुगतान किसानो को तत्काल किया जा रहा है। इसके साथ ही समर्थन मूल्य के अलावा किसानों को बोनस मूल्य 265 रुपए प्रति क्ंिवटल दिए जाने की घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई हे जो अभी आना शेष है, जैसे ही बोनस प्राप्त होगा संस्था द्वारा किसानों के बैंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा। हालांकि खरीदी केन्द्र पर ज्यादा भीड़ न लगे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। किसानों को उनके द्वारा पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाती है कि उनको अमूक दिनांक को अपनी फसल लेकर आना है। इसके अलावा किसानों के पीने के लिए शीतल जल व छायादार टेंट में बैठने की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.