इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटों में रिमोट के जरिये किसानों को लूटने जिम्मेदार व्यापारियों के साथ अधिकारियों पर भी हो कड़ी कार्रवाई : जिलाध्यक्ष हामड़

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शुक्रवार को ग्रामीण किसानों ने एक व्यापारी को इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे में रिपोट कंट्रोल के जरिये अनाज तौलने और 50 किलो में ही 5 किलो अनाज कम तौले जाने को लेकर किसानों ने चक्काजाम किया। इसके बाद किसानों की मेहनत को जालसादी के जरिये हड़पने को लेकर किसान लामबंद हो गए हैं। इसी के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रभारी तहसलीदार धनजी गरवाल को सौंपा। ज्ञापन में हामड़ ने मांग की कि इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे में रिमोट कंट्रोल लगाकर किसानों को उनकी फसलों का कम मूल्य मिल रहा है जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष हामड़ ने आरोप लगाया कि जब कुछ जानते हुए भी नापतौल विभाग और मंडी विभाग पेटलावद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करना शंका को जन्म दे रहा हैं। क्योंकि नापतौल व मंडी विभाग की टीमे समय-समय पर अभियान चलाकर चेकिंग व कार्रवाई करते हैं लेकिन इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे में व्यापारियों द्वारा रिमोट कंट्रोल के जरिए तौलना क्या जिम्मेदार नापतौल विभाग व मंडी विभाग को नजर नहीं आया या वे किसी सद्भावना के तहत अपनी आंखे मूंदे रहे। इसलिए दोषी व्यापारियों-अधिकारियों और मंडी प्रशासन पर भी सांठगांठ का आरोप लगाकर जिलाध्यक्ष हामड़ ने कार्रवाई की मांग की है। साथ ही रिमोट लगे इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे कहां बनाए जा रहे हैं और कौन-कौन इस गौरख धंधे में शामिल है, जांच करने की मांग अपने ज्ञापन में कहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.