धर्म को बचाने के लिएं हिंदू युवाओं को आगे आना होगा : गुप्ता

0

आम्बुआ से ब्रजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आंबुआ में नवमी पर चल समारोह निकाला गया चल समारोह स्थानीय शंकरगढ़ माताजी मंदिर से प्रारंभ हुआ प्रखंड प्रमुख मुकेश कुलकर्णी ने बताया कि लगातार आदिवासी अंचलों में विभिन्न लोगों द्वारा ग्रामीण वनवासी भाइयों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया किया जा रहा है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल निरंतर शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं इसी कड़ी में आज नवरात्रा की अष्टमी पर शंकरगढ़ आंबुआ से चल समारोह निकाला गया जिसमें आंबुआ बोरझाड़ सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के वनवासी भाइयों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। चल समारोह की धुन के साथ नृत्य करते हुए एवं जय श्री राम की घोष के साथ पूरे नगर में घुमाया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद विभाग सेवा प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा यहां के आदिवासी अंचलों के भोले भाले भाइयों के साथ छलावा कर धर्मांतरण करवाया जा रहा है जिसे हिंदू समाज सहन नहीं करेगा द्य विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पूरे जिले में इसका विरोध कर रहा है एवं सभी जनों में अपनी धार्मिक आस्था को बढ़ाने के लिए धर्म प्रचार किया जा रहा है यह काम निरंतर जारी है। इसके लिये युवाओ को आगे आना होगा द्य विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह मौर्य ने कहा कि आज हिंदू धर्म खंडो में बटा हुआ है किसी से संगठित करने की आवश्यकता है आज आंबुआ मे प्रखंड प्रमुख मुकेश कुलकर्णी बखूबी इस काम को अंजाम दे रहे हैं जो सराहनीय है इनके कार्यों से सभी हिंदू समाज के लोगों को शपथ लेना चाहिए नहीं तो आने वाला समय हिंदू समाज के लिए बड़ा खतरनाक व भयावह होगा द्य इस अवसर पर बजरंग दल सह संयोजक, सोमा रावत, सुनील चौहान, वैभव जाधव, दीपक परिहार, तरूण भाटी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.