माँ चामुण्डा के आराध्य में अखण्ड हवन का आयोजन

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट

आलीराजपुर से 5 कीलोमीटर की दुरी पर स्थित चामुण्डा माता मंदिर मालवई में पूज्य गुरुदेव श्रीमाली जी के दिक्षार्थी साधकों द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ के आराध्य मे अखण्ड हवन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या मे आहुतियां अर्पण की जा रही हैं और कल नवमी पर पूर्णाहुति होगी।
साधक सुभाष मालवी ने बताया कि, विगत 18 वर्षों से प्रतिवर्ष श्रीमाली के सभी साधक मिलकर इस अखण्ड हवन का संचालन करते आ रहे हैं, और नवरात्रि में माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को भी हवन मे आहुति देने का लाभ मिलता है।
चामुण्डा माता मंदिर समिति के सदस्य दीपक दीक्षित ने बताया कि प्रातः व संध्याकालीन आरती मे हजारों भक्त पधारते है, जिनको समिति के द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया जाता हैं। साथ ही समिति के द्वारा हजारों कन्याओं को प्रतिदिन मंदिर परिसर में कन्या भोज भी कराया जाता हैं। इस आयोजन में पुजारी श्रवण गोस्वामी, रितेश डावर, मोंटू शाह, प्रमोद गुप्ता, राजेश चन्देल, राजु सोनी आदि का सराहनीय सहयोग रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.