इस प्रकार नगर परिषद की टीम ने मुख्य मार्ग पर घूम कर अतिक्रमण हटाया.
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से एक्सक्लूसिव हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शुक्रवार के अंक में नगर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित की गई, जिसके बाद प्रशासन सजग हुआ और आनन फानन में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के साथ साथ ठेलागाड़ी वालों को भी हटाया। नगर परिषद के अमले ने मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन के साथ घूम कर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में मुख्य मार्ग पर रखे हुए सामान को जब्त किया गया। वहीं हिदायत भी दी गई कि मुख्य मार्ग पर यदि किसी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बाद नगर के मुख्य मार्ग एक दम साफ सुधरे दिखाई देने लगे। इसके अलावा नागरिकों की मांग है कि दोपहिया वाहन और मुख्य मार्र्गो पर खड़ी रहने वाली बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए तथा मुख्य मार्ग के यातायात को पूर्ण रूप से साफ सुधरा बनाया जाए। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रक्रिया को लगातार जारी रखा जाए केवल एक या दो दिन कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री न की जाए। हमेशा एक टीम बनाकर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए। नगर परिषद के द्वारा चलाई गई मुहिम का स्वागत करते हुए नागरिकों का कहना है कि केवल गुमटी या ठेलागाड़ी नहीं उस अतिक्रमण को भी हटाया जाए जो की लोगों के द्वारा स्थाई रूप से कर लिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से कानवनरोड की दुकानों का मामला है जो कि मुख्य चौराहे बामनिया रोड से लेकर कानवन रोड तक सडक़ के नजदीक आ गए है। इस प्रकार के अतिक्रमण को भी हटाया जाए ताकि मुख्य हाईवे पर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हो।