ग्रामीणों की चेतावनी, 7 दिन में शासकीय स्कूल से अतिक्रमण नहीं हटा तो क्रमिक भूख हड़ताल-अनशन पर उतरेंगे ग्रामीण

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत अनंतखेड़ी के ग्राम अजबबोराली में शासकीय स्कूल भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया और अधिकारियों को ज्ञापन व शिकायत की किंतु आज तक अतिक्रमण नहीं हट पाया, जब की उच्च अधिकारियों ने इस संबंध में निर्देश भी दे दिए किंतु फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है यहां तक की एसडीएम हर्षल पंचोली द्वारा दिए गए आदेश की सत्य प्रतिलिपि मांगने के बावजूद वह आदेश की प्रति नहीं दी जा रही है। पूर्व सरपंच रमेश सोलंकी ने तहसीलदार कार्यालय में आवेदन देकर एसडीएम द्वारा दिए गए आदेश की प्रति मांगी किंतु 15 दिन होने के बावजूद भी आदेश की प्रति नहीं दी गई और न ही उस आदेश पर कोई कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा 7 दिन में यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा, जो कि क्रमिक भूख हड़ताल से लेकर आमरण अनशन तक जारी रहेगा। सरपंच ललिता रमेश सोलंकी का कहना है कि स्कूल में भवन की कमी है और बालिकाओं के लिए शौचालय भी नहीं है जिसके निर्माण हेतु स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवेदन दिया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए किंतु उस आदेश पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.