पुलिस के इस हेड कांस्टेबल के साहस को देखकर यकीनन आप सैल्यूट करेगे ; आग के दरिया को पारकर किया यह कारनामा

0

झाबुआ Live के लिऐ ” कल्याणपुरा” से गगन पांचाल की रिपोर्ट ।

 देशभक्ति & जनसेवा यह पुलिस का आदश॔ वाक्य है आज सुबह कल्याणपुरा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ” बलवीरसिंह” ने अपनी जान जोखिम मे डालकर इस नारे को चरितार्थ कर दिया । दरअसल कल्याणपुरा के ” चारण” मोहल्ले मे रहने वाले कन्हैयालाल परमार के मकान मे आज सुबह अचानक अज्ञात कारणो के चलते आग लग गयी ओर घर अंदर से धुं धु कर जलने लगा .. परिवार के लोग तो बाहर आ गये लेकिन घर के अंदर ” घरेलु” गैस का एक सिलेंडर किचन मे रखा हुआ था ऐसे मे बडा खतरा था कि अगर आग के चलते सिलेंडर ब्लास्ट हो गया तो ना सिर्फ कन्हैयालाल का घर उड जायेगा बल्कि आसपास के घर भी बुरी तरह चपेट मे आयेगी जिसमे बडी जनहानि हो सकती है मगर इसी बीच कल्याणपुरा थाने मे पदस्थ हेड कांस्टेबल ” बलवीर” ने जनसेवा का जज्बा बताया ओर मकान के अंदर घुसकर गैस सिलेंडर लेकर सुरक्षित बाहर आ गये उसके बाद युवाओ ने आग पर काबु पाया .. झाबुआ ओर मेघनगर से भी फायर ब्रिगेड आई थी मगर तब तक 95% आग मोहल्ले वाले बुझा चुके थे लेकिन तब तक कन्हैयालाल के घर के भीतर सब कुछ जल चुका था ।

झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन ने अदम्य साहस दिखाने वाले पुलिस हेड कांस्टेबल बलवीर को सम्मानित करने की घोषणा करते हुऐ उन्हे विभाग का गोरव बताया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.