झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोर्ट
दो अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नही लगी है।युवक पीकू की हत्या उसके घर में गत माह 17 जून को हुई थी।जबकि इस माह की 4 तारीख को गौशाला के सेवादार कालू माली की हत्या रात्रि में गौशाला परिसर में हो गई थी।पीकू हत्या कांड में प्रेम त्रिकोण की बात सामने आ रही है।कालू माली केस में रूपयों के लेनदेन में विवाद की जानकारी मिल रही है।शुक्रवार पुलिस ने पीकू की पत्नी से पुलिस ने करीब दो घन्टे तक पूछताछ की।टी आई आर सी भास्करे ने बताया कि मृतक की पत्नी के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई गई है।इसमें उसके कुशलपुरा के एक युवक के साथ लगातार बातचीत की जानकारी सामने आई है।पुलिस ने उस युवक को भी थाने बुलाकर पूछताछ की।उधर कालू माली केस में पुलिस ने उसके पोते अजय से पूछताछ की।घटना वाली रात अजय मृतक के पास ही खटिया पर सोया था।हालांकि दोनों केस में पूछताछ के बाद पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नही पहुँच सकी है।
पुलिस बैकफुट पर– पीकू की हत्या हुए 22 दिन तो कालू की हत्या को 8 दिन हो गए है।दोनों ही मामलो में पुलिस अभी तक की जाँच में कोई ठोस सुराग नही जुटा सकी है। पुलिस की ओर से कालू की हत्या का राजफाश 24 घन्टे में करने का दावा किया गया था।लम्बे समय बाद भी पुलिस इसके कारणों व आरोपी का खुलासा अब तक नही कर पाई है।दोनों ही केस में एस डी ओ पी , एस पी मौके पर पहुंचे थे।उन्होंने निर्देश भी दिए थे।उसके बावजूद हत्याकांड की गुत्थी नही सुलझ पाने से पुलिस बैकफुट पर है।