शासकीय महाविद्यालय में भाजपा पदाधिकारियों ने बांटे विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, विधायक ने दी विद्यार्थियों को स्मार्ट बनने की नसीहत

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में आज मप्र शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबर, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रफुल्ल गादिया, मुकेश मेहता, विधायक प्रतिनिधि प्रेमसिंह बसोड, सचिन प्रजापत, कमलेश मचार, नटवर बामनिया, हमिर खतीजा, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांचाल, पत्रकार निसार रंभापुरी, राज ठाकुर, विक्रम ठाकुर, निलेश  केवट, फारूख शेरानी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक भाबर ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन प्रदाय किए। अपने सारगर्भित उद्बोधन में विद्यार्थियों को संदेश दिया कि स्मार्ट बनो, अपने व्यवहार से अपने कर्मो से, पहनावे व खानपान से नहीं। यह स्मार्टफोन आपके व्यक्तित्व को परिपूर्ण बनाने में सहायक बनें। महाविद्यालय के भवन निमार्ण के लिए 5 करोड  42 लाख रुपए का आवंटन स्वीकृत हो चुका हैै आप लोग मन लगाकर पढाई करें। जनभागीदारी अध्यक्ष प्रफुल्ल गादिया ने अपने संबोधन मे कहा कि जो छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन नही खरीद सकते ए शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित हो सकते है।कार्यक्रम का संचालन स्मार्टफोन योजना प्रभारी डॉ. सीमा शाहजी ने किया। आभार प्रदर्शन  प्राचार्य डॉ.राकेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. कल्पना जयपाल, डॉ. निधि गेहलोत, प्रो लता राठौर, डॉ. रूचिका वर्माए डॉ. अतुल चौधरी, दितसिंह मावी एवं महाविद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.