अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवचेतना मंडल ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम

0

ALIRAJPUR LIVE के लिये पियुष चन्देल की रिपोर्ट….
 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में असाडा राजपूत समाज की महिला ईकाई नवचेतना महिला मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  डॉ. सत्या कंवर सोंलकी अध्यक्ष – अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा म.प्र के विशेष आतिथ्य एवं शीला परमार संरक्षक – अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा इन्दौर व  ज्योति ठाकुर भुतपूर्व जिला जनपद सदस्य आलीराजपुर के विशेष आतिथ्य में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात मंडल संरक्षक श्रीमती शोभना पंवार व मंडल अध्यक्ष श्रीमती जयश्री गेहलोत के साथ समस्त पदाधिकारीयों ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रमो मे ट्रेडिशनल ड्रेस में रेम्प वाक( केट वाक) कॉम्पिटेशन में हेतल चंदेल प्रथम व  संध्या तवर द्वितीय रही एवं  आशा सिसोदिया एवं अलका चंदेल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।  सोलह श्रृंगार कॉम्पिटीशन में श्रीमती पलक राठौर प्रथम  पूजा भाटी द्वितीय एवं  सृष्टि परिहार तृतीय रही।
इसके साथ ही “वर्तमान समय में महिलाओ की स्वतन्त्रता में पुरुषो का हस्तक्षेप उचित है।” विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता मे पक्ष में  नेहा चंदेल प्रथम नीलम गेहलोत द्वितीय व हेतल चंदेल तृतीय रही। और विपक्ष में  हीना तंवर प्रथम रेखा सिसोदिया द्वितीय व संध्या तंवर तृतीय रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में  अंजू सिसोदिया व ल ज्योति ठाकुर ने निर्णायक की भुमिका का निर्वहन किया। अतिथियों द्वारा नवचेतना मंडल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही ऐसे आयोजन महिलाओं की प्रतिभाओं को निखार कर उनमें आत्मविश्वास बढाने मे भी सकारात्मक भूमिका निभाते है। कार्यक्रम के दौरान समाज की वयोवृद्ध महिलाओं तथा संघर्षशील महिलाओं का सम्मान किया गया। साथ ही समाज की महिला पार्षदों  वंदना राठौर व  सीता चौहान का भी मंच से सम्मान किया गया।
इसके पूर्व महिला क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ था जिसकी विजेता और उपविजेता टीमों को नील ब्लू जीम की तरफ से  अरुणा श्रीवास्तव ने ट्रोफी भेंट की। उक्त संम्पूर्ण कार्यक्रम का शानदार संचालन  नीरजा चन्देल ने किया। और आभार संगीता वाघेला ने माना। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन मे जाग्रति वाघेला,  आरती सोलंकी, हेमा वाघेला,  पायल चौहान,  प्रगति वाघेला,  शीतल वर्मा,  ग्रिष्मा गेहलोत, कविता तवर,  भावना वाघेला एवं महिला मंडल की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.