झालोद में 3 माह से मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा मुन्नाभाई को आरोग्य विभाग की टीम ने पहुँचाया सलाखो के पीछे

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

आरोग्य विभाग को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार झालोद नगर के गामडी रोड पर स्थित निजी अस्पताल में पिछले 3 महीने से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे फर्जी डॉक्टर को आरोग्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ने मे कामयाबी हासिल की।  आरोग्य विभाग को मिली खुफिया जानकारी के तहत झालोद नगर के गामडी रोड पर स्थित शुभम हॉस्पिटल मैं जयंतीभाई मखना भाई प्रजापति नामक डॉक्टर होने का ढोंग रचाकर नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। आरोग्य विभाग ने टीम बनाकर तारीख 5 माार्च सुबह 10 बजे गामडी रोड पर स्थित शुभम हॉस्पिटल में छापेमारी कर मरीजों का इलाज कर रहे जयंतीभाई मखना भाई प्रजापति से डॉक्टर सर्टिफिकेट मांगने पर अपने डॉक्टरी सर्टिफिकेट दिखाने में असमर्थ रहा तथा वह जसवंत शामजी पारगी नामक शख्स की डिग्री पर फर्जी तरीके से मरीजों का इलाज कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता पाया गया। तत्पश्चात आरोग्य विभाग की टीम ने शुभम अस्पताल में से एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन, गोलियां, सिरप तकरीबन 44 जितनी अस्पताल के सामान को जप्त करके आगे की कार्यवाही हेतु झालोद पुलिस थाने पर सौंप दिया गया था। झालोद पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धारा 30, (मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट) एवं 420 के तहत एफ़. आई. आर. दर्ज करते हुए फर्जी डॉक्टर को जेल कि सलाखो के पीछे धकेल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.