रोशन सफर वक्फ बोर्ड के सामूहिक निकाह में मौलवी साहब ने निकाह पढ़ाकर दूल्हा दुल्हन को शादी के पवित्र बंधन में बांधा

0

झाबुआ live के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट-    रोशन सफर वक्फ बोर्ड द्वारा आयोजित आठवें मुस्लिम समुदाय के समूह लग्न (निकाह) को केंद्रीय आदिम जाति मंत्र प्रेरक उपस्थिति में 9 दूल्हा-दुल्हन के जोड़ों को मौलवी साहब ने निकाह पढ़ाकर शादी के पवित्र बंधन में बांधा। और नए जीवन की सफलता के लिए आशीर्वचन प्रदान किए।रोशन सफर वक्फ बोर्ड द्वारा आयोजित आठवें समूह निकाह केंद्रीय आदिम जाति मंत्री जसवंत सिंह भाभोर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर कलेक्टर रंजीथ कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमवीर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विशेष के रूप में दाहोद नगर पालिका के अध्यक्ष सयुक्ता बेन मोदी, गुजरात प्रवासन निगम डिरेक्टर सुधीर भाई लालपुरवाला, आमंत्रित मेहमान के रूप तौर पर महा गुजरात मुस्लिम सेवा समाज के अध्यक्ष करीम दाहोद शहर के काजी मौलाना सैयद मोहम्मद नजरुद्दीन मियां हाशमी, गुजरात मुस्लिम समाज के सचिव अजगर.आई शेख, भरूच जिले के सामाजिक कार्यकर हाजी मकबूल साहब, बड़ौदा के सामाजिक कार्य कर यूसुफ़ शेख तथा दाहोद, पंचमहाल, महिसागर जिले के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी जैनुद्दीन मियां काझी आदि महानुभावों ने उपस्थित रहकर अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे नव दंपति को आशीर्वचन प्रदान किये।
इस समूह निकाह के मौके पर अहमदाबाद राई यूनिवर्सिटी की बी.बी.ए की 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट छात्र झोयाबेन एन.सय्यद आणद सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की 2017 की एम्. फ़िल्. केमिस्ट्री की गोल्ड मेडलिस्ट छात्र शादीका. जे. मुंशी को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत उपस्थित महानुभावों द्वारा सम्मानित किया गया था
इस समूह लग्न मैं निकाह कर रहे सभी 9 जीतने दूल्हा-दुल्हन के जोड़ों को मस्जिद. ए .रझा,ब्लैक बर्न (यु. के )तथा अन्य दाताओं की तरफ से तिजोरी, पलंग,तथा जीवन जरूरत की की चीजें कन्यादान के रूप में भेंट में दी गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रोशन सफर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एजाज खान पठान, दाहोद जिला कांग्रेस माइनॉरिटी कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली सय्यद तथा रोशन सफर वक्फ बोर्ड के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय प्रयत्न किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.