शहजादा मालेकुल अस्तर ने स्वच्छता देख थांदलवासियों को दी पर्यावरण प्रेमी की उपमा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त.उ.स.)के भाई शहजादा मालेकुल अस्तर भाईसाहब इन दिनों थांदला के दौरे पर है। उन्होंने मजलिस के दौरान इमाम हुसैन की शहादत पढ़ी व मातम किया। साथ ही सैयदना साहब की लंबी उम्र की दुआएं की गई। वहीं मजलिस के दौरान मौजूद छोटे बच्चों को नमाज पढऩे, धर्म के प्रति जाग्रत रहने की समझाइश दी तथा बच्चों के लिए दुआएं की। इस दौरान फरमाया कि इनसान को नमाज के वक्त सभी कार्य छोड़ नमाज को उसके वक्त पर अदा करना चाहिए। नमाज की अहमियत बताते हुए कहा कि हमारे बुजुर्ग सभी कार्य छोड़ हर नमाज को उसके वक्त पर ही अदा करते थे और हमें भी ऐसा ही करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए व अपने आसपास के पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखना हर इनसान का कर्तव्य है तथा अपने आसपास में पौधे लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए। सभी इनसानों को चाहिए कि वे गली-मोहल्ले, नगर व देश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपने स्तर पर कार्य करे ताकि देश सुंदर-स्वच्छ बन सके। वहीं शहजादा मालेकुल अस्तर भाईसाहब ने थांदला में साफ-सफाई व घरों की सुंदरता देख नगरवासियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शहरवासी पर्यावरण प्रेमी भी है क्योंकि घरों के आसपास के साथ ही घरों के भीतर लोगों ने गमलों में पौधों लगा रखे हैं, जो तारीफ के काबिल है। यह जानकारी देते हुए थांदला आमील साहब जनाब मुस्तनसीर भाईसाहब ने बताया कि शहजादा साहब इन दिनों थांदला दौरे के दरमियान सभी समाजजनों को धार्मिक प्रवचनों का लाभ दे रहे हैं और अनेक घरों में न्योता दिया जा रहा है जिसे वे कबूल कर धर्मालंबियों के घरों में जाकर घरों में खैरो-बरकत के लिए दुआएं कर रहे हैं। साथ ही आमील साहब ने बताया कि आने वाले दिनों में बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब को भी थांदला आने का न्योता दिया गया है और उन्हें थांदला लाने की कोशिश समाजजन कर रहे हैं। शहजादा साहब के इस दौरे में उनके साथ शेख कुतबुद्दीन, शेख नूरूद्दीन, शेख मुस्तुफा भाई समेत अनेक धर्मालवंबी है। कार्यक्रम में थांदला के थांदला वाली मुल्ला शेख हैदर भाई कल्याणपपुरावाला समेत अनेक समाजजन उपस्थित रहते हैं। यह जानकारी मेघनगर बोहरा समाज अध्यक्ष वाली मुल्ला अली असगर इज्जी द्वारा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.