धुलेंडी पर निकली गेर में जमकर झूमे युवा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। गली मोहल्लों में होलिका दहन की गई। होली के दिन संध्या से ही महिलाओं द्वारा होलिका पूजन का क्रम जारी रहा। देर रात शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। नगर के नृसिंह भक्त मंडल द्वारा सात्विक होलिका का दहन किया जिसमें लकड़ी का प्रयोग न कर गोबर से बने कंडों से होलिका बनाकर दहन किसा गया व मंत्रोचार के साथ होलिका दहन किया गया व लकड़ी का प्रयोग न कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही नगर के कई चौराहो व मोहल्लों मे होलिका दहन उत्साह पूर्वक किया गया। 
धुलेंडी पर लौटी रौनक-
नगर में इस वर्ष हर वर्ग के व्यक्ति ने जमकर होली खेली व रंगों के इस त्योहार कि रौनक लौटाई। बीते कई वर्षों से धुलेंडी पर आमजनों में कम उत्साह नजर आ रहा था कारण था पक्के रंग व उनसे होने वाले नुकसान व समय की बर्बादी परन्तु इस वर्ष नगर के हर वर्ग चाहे वह बच्चे हो, युवा हो, महिला वर्ग हो या बुजुर्ग सभी ने रंगों के इस त्योहार को पूरी सादगी के साथ गुलाल से खेल कर होली की रौनक लौटाई। पूरा नगर की गलिया रंगो से सजी नजर आई। अवसर सामजिक समरसता समूह द्वारा नगर में गेर निकाली जो नगर के आजाद चौक से प्रारंभ हुई व नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन: आजाद चौक पहुंच समापन हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.