पारम्परिक पर्व भगोरिया में उमड़ा जनसैलाब, उत्साह में डूबे ग्रामीण

0

 कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-

बुधवार को आदिवासियों का भगोरिया पर्व होली के एक दिन पहले कल्याणपुरा के हाट बाजार में आखरी भगोरिया होने से जबरजस्त भीड़ में आदिवासी अपने पारंपरिक एवं युवा वर्ग युवक व युवतियां आधुनिक पहनावे के साथ शामिल हुए। आदिवासी ढोल मांदल के साथ धूमधाम के साथ बजा रहे थे। वही सभी वर्ग के लोगो ने बच्चों ने करीब 40से भी ज्यादा छोटे बड़े झूले चकरी में झूलते हुए मस्ती से पर्व मनाया। चुनावी वर्ष को देखते हुए राजनीतिक दल भी पीछे नही थे भाजपा व कांग्रेस के नेताओ ने भी अपनी अपनी गेर निकाली। 28 फरवरी बुधवार को कल्याणपुरा क्षेत्र के लोगों ने बडी संख्या में आदिवासी युवक-युवतियां सज-धज कर मेले मे आए व कुल्फी, ठंडा,पान,एवं आदि चीजों लुफ्त उठाया इस साल गुजरी बाजार में निजी खेत मे पंचायत द्वारा मेला स्थल की व्यवस्था की थी भगोरिया हाट बाजार में हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उमड़े मेले में आदिवासी परम्परा को पीछे छोड़ते हुए आधुनिक युग के मोबाईल, डीजे,पहनावा ज्यादा देखने को मिला युवाओं की टोलियां बाजार बाजो को बजाते हुए शोर करते नजर आए। पुलिस व प्रशासन की मुस्तेदी से कही भी कोई अप्रिय घटना सुनने को नही मिली।थाना प्रभारी भागीरथ बघेल एवं अन्तरवेलिया चौकी प्रभारी श्री शर्मा जी ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ व्यवस्था को सम्भाल रखी थी। अवैध शराब एवं ताड़ी ना बिके इस बात का विशेष ध्यान रखा गया। सभी नाको पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गई जिससे ट्राफिक सुचारू रूप से चलता रहा। भगोरिया मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए। वही प्रशासन की ओर से एसडीएम के सी परते, जनपद सीईओ पी सी वर्मा ने भी अपने अमले के साथ मेले में उपस्थित होकर निगरानी रखीबाहर से आये हुए नर्तक दल ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.