पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी जायजों मांगों को लेकर निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से पियुष चंदेल की रिपोर्ट-
पंशनर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल के आव्हान पर जिले के समस्त पेंशनर्स ने तहसील एवं जिला स्तर पर धरना आन्दोलन व रैली निकालकर सातवे वेतनमान एवं अन्य मांगो के संबंध में शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर गणेशशंकर मिश्रा को सौंपा। इसके पूर्व स्थानीय बस स्टैंड पर जिले भर के पेंशनर्स एकत्रित हुए और धरना स्थल पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद रैली के रुप मे नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
पेंशनर्स की यह है मांग-
1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान की अनुशंसाओं को राज्य के समस्त पेंशनर्स के लिए लागू किया जाये तथा संशोधित पेंशन 2.57 की दर से लागू की जाये एवं 1 जनवरी 16 से एरियर्स का भुगतान भी किया जाए। पूर्व से लंबित डीएा 19 माह का एरियर्स अविलंब भुगतान किया जाए। छटवें वेतनमान का 32 माह का एरियर्स तुरंत प्रदान करने के आदेश संवाहित किए जाए। वर्तमान में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा अपूर्ण व असंतोषजनक है, बीमारी की स्थिति में या तो डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयां समय पर उपलब्ध कराई जाएअथवा संपूर्ण व्यय की प्रतिपूर्ति की जाए। पेंशनर्स अथवा उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाने पर सेवारत शासकीय कर्मचारियों के समान एक्सग्रेसिया का भुगतान किया जाए। पेंशनर्स अथवा उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाने के उपरांत उनकी विधवा बहू, विधवा परित्यक्ता एवं तलाकशुदा बेटी को परिवार पेंशन दी जाए।
उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन देते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव व आलीराजपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सिसौदिया ने बताया कि क्रमवार तहसील स्तर पर जोबट एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर में 26 व 27 फरवरी को ज्ञापन सौंपा गया था और आज 28 फरवरी को जिला स्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पेंशनर्स एसोसिएशन ने कहा कि यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। और इसी कडी मे प्रांतीय स्तर पर भोपाल में 15 मार्च को पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.