शिक्षकों का दल परीक्षाओं में ड्यूटी लंबी दूरी पर लगाने को लेकर मिला कलेक्टर से

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
जिले में आगामी एक मार्च से आरंभ हो रही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी एक विकासखंड से दूसरे विकासखंड में लंबी दूरी तक के स्कूलों में लगाए जाने की समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। जिस पर कलेक्टर मिश्रा ने तुरंत की संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त सतीशसिंह को इस मामले में शिक्षकों को परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए परीक्षा ड्यूटी 30 किमी तक की दूरी के स्कूलों में लगाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही शिक्षकों के टीए-डीए की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
यह है मामला-
जिले में एक मार्च से आरंभ हो रही बोर्ड परीक्षा में जिले के छह विकासखंड के शिक्षकों की ड्यूटी 50 किमी तक के दायरे के स्कूलों में जिले के बोरी, बखतगढ़,  कठ्ठीवाड़ा आदि स्थानों पर लगाई गई हैं। जिस पर शिक्षकों ने ड्यूटी करने के दौरान आने जाने में होने वाली समस्याओं और अपनी सुरक्षा को  लेकर गंभीर चिंता जताई। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला, मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत सिसौदिया आदि ने कलेक्टर मिश्रा को बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर बस सुविधा नहीं होने से समय पर उपस्थित होने में परेशानियों को सामना षिक्षकों को करना पड़ेगा। वहीं दो पहिया वाहन से जाने पर अंचल में उजाडिय़े दिन होने से बाइक चालकों को मार्गों पर रोककर गोट वसूली की परंपरा से उन्हें परेशानियां होगी। साथ ही आकस्मिक घटना होने की आशंका भी है। वहीं युवा विद्यार्थियों द्वारा अन्य विकासखंड के शिक्षकों को डराया धमकाया भी जा सकता है। इसी के साथ अन्य कई समस्याएं भी कलेक्टर मिश्रा को बताई गई।
कलेक्टर ने दिया आश्वासन- 30 किमी की रेंज में लगेगी ड्यूटी-
कलेक्टर मिश्रा ने सभी शिक्षकों की बातें व समस्याएं गंभीरता से सुनी। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को उनकी सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी ड्यूटी 50 किमी से कम करते हुए 30 किमी के दायरे के स्कूलों में करने के निर्देश सहायक आयुक्त सतीषसिंह को दे रहा हूं। कलेक्टर मिश्रा ने शिक्षकों के सामने ही सहायक आयुक्त सिंह को दूरभाष पर काल कर इस बारे में निर्देश दिए। साथ ही शिक्षकों के टीए-डीए की व्यवस्था के निर्देष भी दिए। कलेक्टर मिश्रा ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा की समुचित जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी और पुलिस मार्गों पर पेट्रोलिंग भी करेगी।
यह कर्मचारी रहे मौजूद-
कलेक्टर मिश्रा से मिलने गए शिक्षकों में शिक्षक संघ के संरक्षक बालकृष्ण शर्मा, जिला सचिव शैलेंद्र सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह भूरिया, टीकम बघेल, शैलेष वाघेला, राजू रावत, रवि सेन, रामसिंह तंवर, शेखर झीलवे, गेंदालाल वाणी, राजेंद्र वर्मा, बद्री भाटोद्रा, दिनेश राठौड़, निर्भयसिंह चौहान आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.