शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों सौहार्द वातावरण में मनाने की एसडीएम ने की अपील

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
शांति समिति की बैठक में एसडीएम कैलाशचन्द्र ठाकुर के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस दौरान एसडीएम ठाकुर ने लोगों से अपील की कि जबर्दस्ती किसी को रंग न लगाए। होली का पर्व शांति व भाईचारे का संदेश देता है इसी को दृष्टिगत रखते आपसी सामंजस्य व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाए। पुलिस थाना परिसर में आज हुई शांति समिति की बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश वाणी, हितेंद्र माली, जितेंद्र वाणी(राज), राकेश प्रजापत, हरिओम वाणी, कमलेश, रिजवान, मकसूद, यूसुफ, सिराज भाई मौजूद रहे। इसी के साथ रोड पर जबर्दस्ती त्योहारों के नाम पर उगाही करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने व नगर में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर भी पुलिस को साईंधाम के सामने बेरिकेड्स लगाने तथा ओवरलोडिंग करने वालों वाहनों पर कार्रवाई की बात कही गई, इसी के साथ थाना उपप्रभारी बैरागी ने ग्रामीणों की अनेक समस्याओं को जाना। वहीं सभी ग्रामीणों से शांतिपूर्वक आगामी त्योहार मनाने की समझाइश दी। वही शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी नदारद रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.