बुनियादी शाला में कक्षा 7वीं के छात्र को बाल काटने की बात पर शिक्षक ने पीटा, डरकर भाग रहा छात्र एक मंजिल से गिरा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश पंचाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
एनजीओ संपर्क द्वारा संचालित संपर्क बुनियादी शाला में कक्षा 7वीं के छात्र को बाल काटने की बात को लेकर शिक्षक ने पीटा। छात्र डर कर भागा और एक मंजिल उपर से नीचे गिर गया जिससे उसके दोनों पांव व एक हाथ में गंभीर चोट लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संपर्क बुनियादी शाला में कक्षा 7वीं का विद्यार्थी विनोद मोरी निवासी काकडकुंआ का पढ़ता है। वह बुनियादी शाला के होस्टल में रहता है। 19 फरवरी सोमवार को स्कूल के शिक्षक अनिल मेड़ा ने विनोद को बाल काटने के लिए डांटा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके बाल खींचकर काटने का प्रयास किया। मार के डर से विनोद भागा और शिक्षक भी उसके पीछे दौड़ा, विनोद डर के मारे एक मंजिल उपर से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी, तो संस्था के संचालकों ने तुरंत विनोद को रतलाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया और विनोद के परिजनों को भी सूचना नहीं दी, जिसके पश्चात लगातार सात दिनों तक उसका इलाज चलता रहा। उसके बाद बालक को पेटलावद के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। 14वर्षीय विनोद के दोनों पांव टूट गए है। एक पांव में राड भी डली है। बालक को ठीक होने में महीनों लग सकते है। विनोद के पिता का निधन हो चुका है, मां अकेली है। विनोद की इस हालत को देखकर वह काफी परेशान है। इस संबंध में रायपुरिया टीआई एमएल बघेल से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि लडक़े के परिजन रायपुरिया थाने पर बैठे है। मैं तारखेड़ी से लौट रहा हूं। थाने पर पहुंचकर देखता हूं, आखिर मामला क्या है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.