ढोल-मांदल ओर कुरार्टियों की आवाज से गूंजे नगर के मार्ग, भगोरिया पर निकली रंगा रंग गेर, जीएस डामोर मित्र मंडल ने किया स्वागत

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
होलिका दहन के पूर्व सात दिनों तक मनाया जाने वाला सांस्कृतिक पर्व भगोरिया की नगर में जमकर धुम रही। नये-नये परिधानों व परंपरागत गहने, चश्मा धारण किये हुए युवक-युवतियों ने भगोरिया में खूब आनंद लिया। बर्फ के गोले, आईसक्रीम एवं शर्बत का भी जमकर जायका लिया गया। नये नये वस्त्र धारण किये मेले में आये युवक-युवतियों ने फोटो स्टूडियो पर परंपरागत गहनों के साथ रंग-बिरंगे चश्में पहन कर फोटो भी खिंचवाए। ढोल-मांदल के साथ थिरकते हुए युवक-युवतियों ने ढोल पर नाच कर कुर्राटी के साथ भगोरिया उत्सव का आनंद लिया।
हिन्दु जन जागग्रति मंच ने निकाली गेर
भगोरिया उत्सव में उत्सव का आनंद लेने आये ग्रामीणों को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ पेयजल एवं साक्षरता का महत्व बताया गया एवं शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। हिंदू जन जागृति मंच ने भगवा झंडों के साथ नगर में गेर निकाली तो जयस संगठन ने डीजे ओर ढोल के साथ नाचते गाते नगर में गैर निकाली। वहीं प्रयास मित्र मंडल द्वारा आदिवासी वेशभूषा में निकाली गई। 
जीएस डामोर मित्र मंडल ने किया पुराना बस स्टैंड पर स्वागत
भगोरिया पर्व में इस बार जीएस डामोर मित्र मंडल की विशेष सक्रियता रही। पुराना बस स्टैंड पर जीएस डामोर मित्र मंडल द्वारा मंच लगा कर स्वागत किया गया। हिंदू जनजागृति मंच द्वारा निकानी गई गेर का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान जीएस डामोर, सीसीबी चैयरमैन गौरसिंह वसुनिया, सुरेन्द्र सिंह मोटापाला, निलेश मीणा, भरत पाटीदार, पारस गादिया, मुकेश परमार, सुरेन्द्र भंडारी, संजय भंडारी, केहरसिंह, अजमेर सिंह, संजय बाबा, दीपक काग, काबराजी, गुमानसिंह डामर, दुर्गादास राठौड़, प्रकाश पडियार आदि सैकड़ों की संख्या में जीएस डामोर मित्र मंडल के सदस्य मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का किया स्वागत
अपने अल्प प्रवास पर पेटलावद के मोटापाला गांव में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पंहुचे। जहां जीएस डामोर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गोविंदनारायण सिंह के पुत्र अशोक सिंह, मोटापाला दरबार सुरेन्द्रसिंह ने स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.