जल्द शुरू होगी 100 लगाओ पुलिस बुलाओ योजना- गृह मंत्री श्री गौर

0

4झाबुआ लाइव के लिए अबदुल वली पठान की रिपोर्ट –
गृह मंत्री बाबूलाल गोर शनिवार को झाबुआ प्रवास पर थे। इस दोरान वे झाबुआ से सीधे दिवंगत सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निवास माछलिया गए वह उन्होंने स्व. दिलीपसिंह भूरिया के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उसके बाद गृह मंत्री झाबुआ के पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचे ओर प्रेस काॅन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने मप्र की शिवराजसिंह सरकार द्वारा चलाइ जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। नागरिकांे को आपदा के समय तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की एक अभिनव योजना 100 लगाओ पुलिस बुलाओ 15 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के तहत सभी जिलों में वाहन तैनात किए जाएंगे किसी भी प्रकार की आपदा, दुर्घटना की सूचना प्राप्ति पर तत्काल वाहन दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे। शहरी क्षेत्र में यह वाहन 5 मिनट में तथा ग्रामीण क्षेत्रांे में 30 मिनट में फरियादी तक पहुंचेगा। यह वाहन 24 घंटे सड़कांे पर मौजूद रहेगा। इसमें पुलिस कर्मचारी तीन शिफ्ट में तैनात रहंेगे। इस व्यवस्था से आसामाजिक तत्वो पर निगरानी बढ़ेगी। महिलाओ बच्चो एवं वृद्धों की सुरक्षा मजबूत होगी। गंभीर अपराधों पर अन्कुष लगेगा तथा पुलिस की विवेचना एवं साक्षय का स्तर भी सुधरेगा। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने आज 4 जुलाई को स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदान की। गृह मंत्री गौर ने पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ के सभाकक्ष में धार-झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ उक्त योजना के संबंध में बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की एवं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री गौर ने की। बैठक में आईजी इंदौर संभाग विपिन महेश्वरी, एसपी झाबुआ आबिद खान, एसपी अलीराजपुर कुमार सौरभ, एसपी धार राजेश हिंगणकर सहित पुलिस अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.