आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन कलमबद्ध हड़ताल पर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत 13 फरवरी को कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया। लेकिन करीब 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की समस्याओं का हल नहीं किए जाने के बाद मध्यप्रदेश सहकारी संस्था कर्मचारी महासंघ भोपाल के आव्हान पर चंद्रशेखर आजाद नगर के सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने 22 फरवरी से अनिश्चितकालीन कलमबद्ध हड़ताल पर जाने को लेकर एसडीएम राजेश मेहता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने जिले के 26 सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने समिति कर्मचारियों को सहयोग देने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.