झाबुआ लाइव के लिऐ “बामनिया” से लोकेंद्र चांदोलिया ( मो -9752809277 ) की रिपोर्ट ।
सावधानी घटी यानी दुघर्टना घटी – यह कहावत आपने अक्सर सडकों के किनारे लगे साइन बोड॔ पर लिखी देखी होगी लेकिन आज झाबुआ जिले के “बामनिया” कस्बे में दोपहर मे घटी एक घटना ने सभी को ना सिफ॔ दुखी कर दिया बल्कि एक सीख भी इस दुखद घटनाक्रम से निकल कर सामने आई । दरअसल बामनिया के डेढ साल के “ग्रंथ दरबार” के परिजनो से आज एक बडी चूक हुई । ग्रंथ पर से ध्यान हटा ओर सभी परिजन अपने अपने कामो मे जुटे गये लेकिन कुछ समय बाद जब देखा कि ग्रंथ गायब है तो पहले आसपास तलाश की । लेकिन घर के परिसर मे रखी एक होद अंतत ग्रंथ के लिऐ जानलेवा साबित हुई । दरअसल ग्रंथ खेलते खेलते इस होदी मे जा गिरा लेकिन कोई उसे देखने वाला नही था नतीजा उसकी डूबने से मौत हो गई । जैसे ही होद मे ग्रंथ बरामद हुआ उसके बदहवास परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गये लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ।
“मोरल — आपके घरो की होद ढककर रखे ओर ताला जडे ओर बनती कोशिश अपने लाडले या लाडली को इससे दूर रखे ।