विवादों मे “आंबुआ थाना इंचार्ज” ; एसपी ले सकते है स्पष्टीकरण

0

अलीराजपुर Live डेस्क 

बीजेपी का पोस्टर लेते थाना इंचार्ज विकास कटिस

फिल्मी दारोगा की तरह दिखने वाले अलीराजपुर जिले के ” आंबुआ ” थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ” विकास कटिस” अब विवादों मे है पहले आरोप लगा कि वह बीजेपी के कैलेंडर वितरण समारोह का हिस्सा बने है जिसमें इलाके के बीजेपी विधायक के साथ बीजेपी के पदाधिकारी भी मोजूद थे हालांकि बाद मे यह क्लीयर हुआ कि तस्वीरों मे दिखाई दे रहे ” विकास कटिस” काय॔क्रम का हिस्सा नहीं थे बल्कि बाद मे उन्हे कैलेंडर दिया गया ओर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने ही तस्वीर वायरल कर दी । लेकिन इस तस्वीर ने आंबुआ थाना इंचार्ज विकास कटिस के लिए एक नयी उलझन पैदा कर दी है दरअसल दो दिन पुरानी इस तस्वीर मे ” विकास कटिस” बिना अंगोला ” वर्दी मे नजर आ रहे है जबकि नियमानुसार अभी अंगोला शट॔ ही पहना जाना है जब तक कि पुलिस मुख्यालय से आदेश ना हो .. सुत्रो के अनुसार अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ” कटिस” से इस बात को लेकर नाराज है ओर उनका स्पष्टीकरण ले सकते है ।

1961 मे बना था नियम ; 15 मार्च तक पहनना होता है
=========================
ठंड के मोसम मे पुलिस की दुश्वारियों को कम करने के लिए 1961 मे ” सिपाही से लेकर डीजीपी” तक अंगोला शट॔ पहनने का नियम किया है पहले यह अधिकार स्थानीय मोसम को देखते हुए जिले के एसपी को दिया गया था लेकिन बाद मे एडीजी एसएएफ के दफ्तर से आदेश जारी होने लगे । पुलिस विभाग के नियमों मे 15 नवंबर से 15 मार्च तक अंगोला शट॔ पहनने का नियम होता है हालांकि ग्लोबल वार्मिंग के चलते जल्दी ठंड खत्म हो जाने से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 1 मार्च से ही अंगोला शट॔ पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जा सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.