लाइव सीसीटीवी फुटेज देख आरपीएफ ने संदिग्ध चोर को रेलवे स्टेशन पर धरदबोचा

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
रेलवे सुरक्षा बल के आईपीएफ सतीश कुमार की सूचना एवं मार्गदर्शन के तहत रात्रि के समय अपराध रोकने के हेतु सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के दौरान एक मोबाइल चोर को ट्रेन में सवार होकर भागने से पहले ही पकडऩे में कामयाबी हासिल की। मिली जानकारी अनुसार रात्रि के समय रेलवे स्टेशन पर अपराधों के रोकने के हेतु से रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल जमीर शेख एवं मनोज कुमार रेलवे सुरक्षा बल के सीसीटीवी कैमरे के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के लाइव फुटेज को देख रहे थे तभी उनकी नजर एक संदिग्ध आदमी पडी जो बार-बार रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में जाकर यात्रियों के बीच सोने उठने की गतिविधि कर रहा था जिसके बाद इस संदिग्ध व्यक्ति पर स्टेशन में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर यह आदमी को दो तीन जगह पर सोते उठते पाया गया बाद में जब यह संदिग्ध व्यक्ति वेटिंग रूम से निकलकर डेमू ट्रेन में सवार होकर भागने की तैयारी में था तभी आरपीएफ द्वारा उसे पकड़ कर तलाशी लेने पर उसकी जेब से रिलायंस कंपनी का एक मोबाइल एवं माईक्रोमेक्स कंपनी का एक मोबाइल पाए जाने पर मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर उसके उटपटांग जवाबदेही पर उसे थाने ले जाकर पूछताछ करने पर अपना नाम मनोहरसिंह डाबर सिंह राजपूत निवासी गांव मुंदडी जिला रतलाम का निवासी होने का बताया पुलिस पूछताछ में उसने यह दोनों मोबाइल रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में से चुराए होने की कबूलात करने पर बाद में इस मोबाइल चोर से घनिष्ठ पूछताछ के दौरान इस मोबाइल चोर ने पहले भी दाहोद रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम एवं रेलवे स्टेशन के परिसर में यात्रियों के मोबाइल फोन एवं चादर ओढ़ कर पर्स भी चुराए होने की कबूला करने पर दाहोद आरपीएफ ने इस मोबाइल चोर को दाहोद जीआरपी थाने पर आगे की कार्यवाही करने हेतु सौंप दिया गया दाहोद जीआरपी थाने के थाना प्रभारी ने इस मोबाइल चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज की ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.