मुगल ने सीएम चौहान को ट्वीट कर अल्पसंख्यक समुदाय की सामाजिक-आर्थिक, शैक्षणिक समस्याएं से करवाया वाकिफ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
अल्पसंख्यकों की समस्याओं के लिए संघर्षरत समाजसेवी व अल्पसंख्यक हक आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष जहीर मुगल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को चेतावनी देते हुए समस्याओं की और ध्यान आकर्षण कराते हुए ट्वीटर के माध्यम से कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को सामाजिक-आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम यथासंभव क्रियान्वित करवाया जाए। साथ ही अलग से अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर मंत्रालय बनाया जाए। अल्पसंख्यक हक आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष जहीर मुगल ने मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया कि अल्पसंख्यकों को बेहतर शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने मे सरकार ध्यान नहीं दे रही है जिससे अल्पसंख्यकों वर्ग देश की मुख्यधारा से कोसों दूर नजर आ रहा है। जहीर मुगल ने कहा कि सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सरकार जल्द से जल्द कदम उठाए वरना समाज की बेहतर के लिए हक आंदोलन समिति राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर आंदोलन को बाध्य होगा। मुगल ने विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि हक आंदोलन समिति अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निराकरण के हर कदम पहल करेंगी क्योंकि देश की कुल जनसंख्या का 25 फीसदी अल्पसंख्यक समुदाय है जो कि आजादी से अब तक सामाजिक-आर्थिक शैक्षणिक व राजनैतिक रूप से कमजोर है समय-समय पर अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति पर अध्ययन भी किया गया जिसमे पाया गया की अल्यसंख्यक  समुदाय की स्थिति काफी गंभीर है  देश में सबसे ज्यादा अनपढ़ मुस्लिम समुदाय से ही है 100 में सें 42 फीसदी ऐसे लोग है जिन्होंने आज तक स्कुल का मुंह तक ही नहीं देखा। ओर बेरोजगारी में भी मुस्लिम समाज की संख्या सबसे ज्यादा है मतलब 100 में से 30 लोग ही काम धंधे पर लगे हुऐ है बाकी के 70 फीसदी लोग बेरोजगार है. उन्होंने अफसोस जताया कि यह आंकड़े वाकई में चौंकाने वाले है और सबसे बड़ी बात है कि 100 में से मात्र 3 लोगों ने ही कालेज का मुंह देखा है मतलब स्नातक किया है। और सबसे बड़ी बात जेलों में बंद कुल केदियों में 40 फीसदी मतलब 100 में से 40 मुस्लिम समाज के लोग है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है इन्ही सभी हालातों को ध्यान में रखकर हक आंदोलन अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी के लिए उठाया गया। एक कदम है जहीर मुगल ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि आज अलपसंख्यक वर्ग देश मे विकास की मुख्यधारा से दूर है हमारा विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा मे प्रतिनिधित्व कम हो रहा है जो चिंता का विषय है। इस और त्वरित ध्यान की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.