प्रधानमंत्री सडक़ में हल्की सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार ने बनाया गुणवत्ताविहीन धतुरिया-चारण कोटड़ा मार्ग

0
-घटिया निर्माण में साईडे भी ठीक तरीके से नहीं बनाई जा रही है.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
धतुरिया से चारण कोटड़ा तक मार्ग निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत किया जा रहा है किंतु इस मार्ग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों और बेकल्दा सरपंच द्वारा कई बार शिकायत भी की गई किंतु आज तक कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कंपनी के द्वारा रोड में सूखे माल का प्रयोग ही किया जा रहा है। वहीं डामरीकरण में हल्का माल लगाया जा रहा है जिस कारण से यह रोड अधिक समय तक नहीं चलेगा और फिर से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही पूर्व में भी घटिया निर्माण के कारण यह रोड अधिक समय नहीं चल पाया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कॉम्पेक्शन के डामरीकरण किया गया कोरी गिट्टी डाली गई जिसमें डब्ल्यूबीएम पूरा सूखा किया गय। वहीं कई स्थानों पर काली मिट्टी से साइडे भर दी गई। वहीं सूखी गिट्टी के उपर ही डामर डाल दिया गया है। वहीं पुलियाओं के निर्माण में भी हल्के सरिये का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि आने वाले समय में उपयोग नहीं होगा। अधिक लोडेड वाहन निकलने से पुलिया जल्दी खत्म हो जाएगा। इसके लिए भी ग्रामीणों ने मांग की है कि गुणवत्ता की जांच कर निर्माण कार्य ठीक से करवाया जाए क्योंकि निर्माण कार्य एक बार होने के बाद वर्षों तक दूसरा निर्माण नहीं होगा और परेशानी ग्रामीणों को उठाना पड़ेगी। सरकार के द्वारा दिया जा रहा पैसा भी व्यर्थ चला जाएगा। इसके साथ ही रोड निर्माण में मजदूरी कर रहे छोटे छोटे बच्चें है जिनको की स्कूल में होना चाहिए उन्हें रोड निर्माण के कार्य में ठेकेदार द्वारा मजदूरी पर लगा दिया गया है जिससे उनका भविष्य भी अंधकार में है। इस संबंध में सरपंच विश्राम डामर का कहना है कि रोड की गुणवत्ता काफी हल्की है जिस कारण से यह रोड अधिक समय तक नहीं चलेगा इसकी ओर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में प्रधानमंत्री सडक़ निगम के जिला प्रबंधक एमएस अहिरवाल का कहना है कि रोड निर्माण में यदि कोई गड़बड़ी हो रही है तो उसको मं दिखवाता हूं इसके अलावा रोड निर्माण ठीक ढग़ से किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.