रोज सवेरे ग्रामों में ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं करने की समझाइश दे रही है ओडीएफ टीम

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
प्रदेश में अभी तक कोई भी जिला शौचालय मुक्त नहीं हुआ है। ऐसे में अलीराजपुर जिला शौचालय मुक्त (ओडीएफ) हो जाए और प्रदेश मे पहले पायदान पर रहे। इसी के चलते अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि प्रयास मे लगे है। चशे आजाद नगर में आज सवेेरे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान व जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी के साथ जनपद स्तर का अमला ग्राम पंचायत बड़ा खुटाचा पहुंचा, जहां अध्यक्ष अनिता चौहान व सीईओ ने एमएल त्यागी ने ग्रामीणों को शौचालय पूर्ण बनाकर शौचालय मे जाने के लिये प्रेरित किया। जनपद पंचायत आजाद नगर में 34 ग्राम पंचायत में से अभी तक तीन ग्राम पंचायते खुले शौच मुक्त हुई है। जिसे लेकर जिला पंचायत सीईओ त्यागी हर रोज सवेरे आजाद नगर क्षेत्र मे निकलकर ग्रामीणों की बैठक लेकर समझाइश देने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कला भूरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, जनपद पंचायत सीईओ ब्रजेश पटेल, संरपच, शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कायकर्ता, चौकीदार, तड़वी पटेल व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.